NEET में ब्रा उतरवाने का मामला: NTA के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे केंद्र- केरल सरकार
नई दिल्ली
केरल की उच्च शिक्षा मंत्री आर. बिंदू ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर कोल्लम जिले में नीट परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले छात्राओं को अपने अंत:वस्त्र उतारने के लिए कथित तौर पर मजबूर करने वाली एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। केंद्रीय मंत्री को लिखे अपने पत्र में केरल की मंत्री ने नीट परीक्षा में बैठने वाली ‘छात्राओं की प्रतिष्ठा और मान-सम्मान पर सरासर हमले की खबर पर ‘निराशा और हैरानी जताई है। बिंदू ने कहा कि जिस एजेंसी को परीक्षा के संचालन का जिम्मा सौंपा गया था, उसने कथित तौर पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले लड़कियों को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया, जिसका कारण सिर्फ उन्हें ही ज्ञात है। उन्होंने कहा, ‘इस तरह की अप्रत्याशित शर्मनाक और हैरान करने वाली घटनाओं से प्रतिभागियों का मनोबल और मानसिक संतुलन प्रभावित होता है, जिसका असर उनके प्रदर्शन पर पड़ता है।
आरएसपी मुद्दे को संसद में उठाएगी
रिवोल्यूशनरी सोशलस्टि पार्टी (आरएसपी) के नेता एन.के. प्रेमचंद्रन ने मंगलवार को कहा कि यह मुद्दा लोकसभा में उठाया जाएगा। प्रेमचंद्रन कोल्लम लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधत्वि करते हैं। इस चौंकाने वाली घटना ने राज्य में महिलाओं की प्रतष्ठिा पर धब्बा लगा दिया है। उन्होंने कहा, ‘कोल्लम के अयूर मार्थोमा कॉलेज में नीट परीक्षा के दौरान छात्राओं को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले इनरवियर उतारने के लिए मजबूर करने की घटना अत्यंत निंदनीय है और इस संबंध में उच्च स्तरीय स्वतंत्र जांच कराने की जरुरत है। वहीं, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने घटना की निंदा की और कहा कि छात्रा के पिता द्वारा कोट्टाटकरा पुलिस में दर्ज शिकायत के आधार पर विस्तृत जांच की जा रही है।
पांच महिलाएं गिरफ्तार
छात्राओं को अंत:वस्त्र उतारने के लिए बाध्य करने के मामले में पांच महिलाओं को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने उन्हें घंटों पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।