जॉब्स

टाटा का ये स्टाॅक कर सकता है कमाल, राकेश झुनझुनवाला ने भी किया है निवेश

 नई दिल्ली
 
टाटा मोटर्स (Tata Motars) का शेयर की कीमतों (YTD) में 13 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इसके बावजूद भी स्टाॅक मार्केट 'बिग बुल' कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने टाटा मोटर्स में अपनी हिस्सेदारी बरकार रखने का फैसला किया है। स्टाॅक मार्केट के एक्सपर्ट के अनुसार निफ्टी ऑटो इंडेक्स ने हाल ही में 11,000 के लेवल पर ब्रेकआउट दिया है और यह 11,100 पर बरकरार है। सेमीकंडक्टर की उपलब्धता आने वाले सत्रों में  राकेश झुनझुनवाला के स्टाॅक और अन्य ऑटो स्टाॅक को बढावा दे सकती है। टाटा मोटर्स (Tata Motors Outlook) के प्रदर्शन पर च्वाइस ब्रोकिंग के सुमित बगाडिया कहते हैं, 'निफ्टी ऑटो इंडेक्स ने 11 हजार के लेवल पर ब्रेकआउट दिया है। और यह 11,100 स्तर पर बरकरार रहेगा। राकेश झुनझुनवाला वाला का यह शेयर मौजूदा समय में 430 रुपये तक के गिरावट पर खरीदाने योग्य है। यह स्टाॅक आने वाले समय में 470 रुपये से 480 रुपये के लेवल पर पहुंच सकता है।'

क्या है एक्सपर्ट की राय?
आने वाले समय में टाटा मोटर्स के शेयरों की कीमतों में उछाल की वजहों पर बात करते हुए प्राॅफिट मार्ट सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अविनाश कहते हैं, 'हाल में बाजार में तेजी से ऑटो स्टाॅक लगभग बाहर ही रहे हैं। लेकिन अनलाॅक थीम और सेमीकंडक्टर की उपलब्धता की वजह से ऑटो मोटर्स के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। यह क्वाॅलिटी ऑटो स्टाॅक है जिससे मुनाफा कमाया जा सकता है।'

राकेश झुनझुनवाला की कितनी है हिस्सेदारी?
जनवरी से मार्च 2022 तक की शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार राकेश झुनझुनवाला के पास 3,92,50,000 शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार यानी करीब उनके पास 1.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बता दें, अक्टूबर से दिसंबर तक की तिमाही के दौरान भी उनकी इतनी ही प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Nepražte se a nerozpadněte: Jak připravit mražené řízky na pánvi" Jak dobře usmažit vejce: netradiční metoda, kterou zná jen malokdo Jak zacházet, když se zrcadlo neustále mlží: Osvědčené tipy a Okroshka s rýží v západním stylu: levný lék s rychlými