जॉब्स

आज संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा, सॉल्वर रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन सक्रिय

प्रयागराज
 
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा एमजेपी रूहेलखंड विवि कराएगा। बुधवार को मंडल के (प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर) 168 केंद्रों पर परीक्षा होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए 62539 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा की नोडल जिम्मेदारी प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विवि को सौंपी गई है। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की दो प्रतियां प्रिंट करवाकर लाने का निर्देश दिया गया है। सॉल्वर रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन सक्रिय रहेगा। एसटीएफ की भी नजर रहेगी।

नोडल समन्वयक प्रो. विवेक सिंह ने बताया कि सर्वाधिक प्रयागराज के 109 केंद्रों पर 41700 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। कौशाम्बी में 15 केंद्रों पर 5049, प्रतापगढ़ में 31 केंद्रों पर 11700 और फतेहपुर में 13 केंद्रों पर 4090 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। हर सेंटर पर परीक्षा के दौरान दो प्रवेक्षक विवि की ओर से और एक मजिस्ट्रेट जिला प्रशासन की ओर तैनात किए जाएंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी।

परीक्षार्थी ध्यान रखें

● केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचना है

● परीक्षा के 30 मिनट पहले केंद्र का फाटक बंद हो जाएगा

● बायोमैट्रिक उपस्थित दर्ज होगी

● फेशियल रीडिंग ली जाएगी

● सैनेटाइजेशन किट दी जाएगी। इसमें मास्क, सैनेटाइजर होगा। परीक्षार्थी जो मास्क पहनकर आएंगे वह उतरवा दिया जाएगा।

सिर्फ प्रवेश पत्र और पेन ले जाने की अनुमति होगी

परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को सिर्फ प्रवेश पत्र डाउनलोड करके उसकी दो कॉपी लानी होंगी। काला पेन भी लाना होगा। अन्य कोई सामान परीक्षार्थी घर से न लाएं। यदि लाएं तो परीक्षा केंद्र के बाहर उसे रखने का इंतजाम खुद करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button