पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 27 जुलाई को, कक्षा 9 से 12वी तक के विद्यार्थी करेंगे सहभागिता, जीतकर ले सकते हैं इस अवसर का लाभ
सीहोर। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड, जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिले में 27 जुलाई को दो चरणों में मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रदेश के समृद्वशाली इतिहास, परम्पराओं ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर तथा पर्यटन के विस्तृत क्षेत्र से छात्र-छात्राओं को परिचित कराना है।
प्रतियोगिता में सीहोर जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत 3 सर्वश्रेष्ट विद्यार्थियों का दल भाग लेगा। पर्यटन क्विज 2024 के पंजीयन के लिए अंतिम तिथि 08 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है। पंजीयन के लिए लिंक https://www.mptourism.com/tourismquiz2024/schools पर पंजीयन किया जा सकता है। प्रत्येक दल में तीन सदस्यों का होना अनिवार्य है। प्रतियोगिता के पंजीयन का उत्तरदायित्व संस्था प्राचार्य का होगा। इसके लिए जिले के सभी संकुल प्राचार्य एवं प्राचार्य सहित जिले के सभी विकासखंड के शिक्षा अधिकारी को प्रत्येक विद्यालय का दल सम्मिलित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रतियोगिता कलेक्टर एवं जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद अध्यक्ष प्रवीण सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी के निर्देशानुसार आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन सुबह 9 बजे से होगा। उसके पश्चात लिखित परीक्षा के माध्यम से चुने गए 6 विद्यालयों के दल के साथ ऑडियो विजुअल राउन्ड दोपहर 2 बजे से आयेाजित किया जाएगा। ऑडियो विजुअल राउन्ड में मध्यप्रदेश पर्यटन पर आधारित क्विज का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में दर्शकों को भी प्रश्नों के सही उत्तर देने पर आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। ऑडियो विजुअल राउंड के आधार पर तीन विजेता एवं तीन उपविजेता टीम का चयन किया जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला सीहोर जिले का दल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सीहोर जिले का प्रतिनिधित्व करेगा। विजेता प्रथम तीन टीम को 3 दिन 2 रात का मध्यप्रदेश पर्यटन की ओर से 500 किलोमीटर के दायरे में फ्री टूर पैकेज मिलेगा तथा उपविजेता तीन टीम को 2 दिन 1 रात का मध्यप्रदेश पर्यटन की ओर से 500 किमी के दायरे में सर्वसुविधा युक्त फ्री टूर पैकेज मिलेगा। साथ ही ऑडियो विजुअल राउंड में सहभागी दर्शकों से भी पर्यटन पर आधारित प्रश्न पूछकर आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।