UP: छह मई से प्रदेश के स्पोर्ट्स कॉलेज में दाखिला शुरू होगा

लखनऊ
प्रदेश के तीन स्पोर्ट्स कॉलेजों में कक्षा छह में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रारंभिक चयन परीक्षा छह से 26 मई तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए स्पोर्ट्स कॉलेजों व मंडलीय खेल कार्यालय के स्टेडियमों में चयन ट्रायल होंगे। मुख्य चयन परीक्षा 14 जून से 19 जून तक स्पोर्ट्स कॉलेजों में होगी। यूपी स्पोर्ट्स कॉलेजेज सोसायटी ने सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए जनवरी में प्रक्रिया शुरू की थी और फार्म भी मिलने लगे थे पर कोरोना महामारी के चलते प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी थी। अब हाल ही में हुई सोसायटी की बैठक के बाद पुन: प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया। वर्तमान में यूपी में तीन स्पोर्ट्स कॉलेज हैं। इनमें गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज और गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज हैं।
इस तरह करना होगा आवेदन
स्पोर्ट्स कॉलेज में दाखिले के लिए आयु प्रमाणपत्र कॉलेज की वेबसाइट पर निर्धारित प्रारुप में होना चाहिए। संबंधित जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रमाणित भी होना चाहिए। अभ्यर्थी का निवास प्रमाणपत्र उसके जिले के डीएम द्वारा जारी होना चाहिए। अभ्यर्थी उसी जिले के मंडल से ही ट्रायल में भाग ले सकते हैं। इसके साथ आधार कार्ड व आनलाइन जन्म प्रमाणपत्र की छायाप्रति जमा करना अनिवार्य होगा।