यूपी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा स्थगित, यह है नई डेट

प्रयागराज
UPPSC Assistant Engineer Exam 2022 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 17 अप्रैल को प्रस्तावित सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा-2021 को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा अब 29 मई को होगी। आयोग ने इस भर्ती के लिए 13 अगस्त 2021 को विज्ञापन जारी किया था। इसके तहत प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता (एई) के 281 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें 271 पद विभिन्न विभागों में सामान्य चयन और 10 पद ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में विशेष चयन के हैं। इस भर्ती के लिए 93,045 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार विभिन्न परीक्षाओं के सुचारु संचालन को ध्यान में रखते हुए अपरिहार्य कारणों से यह परीक्षा स्थगित की गई है, जो अब 29 मई को होगी। इस भर्ती में 750 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। इसमें 375-375 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रकार के दो प्रश्नपत्र होंगे। इसके अलावा 100 अंक इंटरव्यू के लिए निर्धारित है। इस प्रकार पूरी परीक्षा 850 अंकों की होगी।
आयोग की कार्यशैली पर लगातार उठ रहे सवाल
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा 2021 सहित कई अन्य मामलों में आयोग की हाईकोर्ट में किरकिरी हो चुकी है। पीसीएस की अंतिम उत्तरकुंजी मामले में प्रतियोगी न्यायालय की शरण में गए जिसके बाद प्रारम्भिक परीक्षा का अंकपत्र और कटऑफ जारी किया। नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2021 और सीबीआई जांच में देरी पर न्यायालय ने आयोग को तलब किया है। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशान्त पांडेय का आरोप है कि लोक सेवा आयोग में कुछ भी सही नहीं चल रहा है।