जॉब्स

यूपी बोर्ड पेपर लीक कांड के आरोपी DIOS की संपत्ति की जांच शुरू

बलिया
 
UP Board 12th English Paper Leak Case: पेपर लीक कांड में फंसे बलिया जनपद के तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ब्रजेश मिश्र की सम्पत्ति की जांच शुरू हो गयी है। शासन के साथ ईडी ने डीआईओएस की संपत्ति का ब्योरा मांगा है।

पुलिस अधीक्षक अधिसूचना उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ डॉ. अरविद चतुर्वेदी की ओर एक पत्र निदेशक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद को जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि पूर्व डीआईओएस डॉ. ब्रजेश मिश्र की ओर से नियुक्ति के समय दिए गए सम्पत्ति के ब्योरा को ध्यान में रखकर उनकी संपत्ति की जांच की जा रही है। इसके अलावा वेतन विवरण, आचरण नियमावली, दंड तथा अपील नियमावली, पैन व आधार कार्ड आदि की भी जांच की जा रही है। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को जरूरी दस्तावेजों की छायाप्रति उपलब्ध कराने को कहा गया है। उधर ईडी ने भी इस मामले में जिविनि कार्यालय से दस्तावेजों की मांग की है। गौरतलब है कि 30 मार्च को यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान इंटर के अंग्रेजी विषय का पर्चा लीक हो गया था। इस मामले में तत्कालीन डीआईओएस डॉ. ब्रजेश मिश्र समेत कुल 52 को गिरफ्तार किया गया था। करीब एक माह तक आजमगढ़ जेल में बंद रहने के बाद डीआईओएस को कुछ दिन पहले ही जमानत मिली है। इस सम्बंध में प्रभारी जिविनि अतुल तिवारी का कहना है कि सर्तकता अधिष्ठान की ओर से जो जानकारी मांगी गयी है उसे उपलब्ध कराया जा रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button