जॉब्स

यूपी पुलिस एसआई नई भर्ती के लिए टेंडर भरने की डेट बढ़ी, 20 मई के बाद शुरू हो सकती है भर्ती प्रक्रिया

 नई दिल्ली
 
UPPBPB UP Police SI Bharti 2022 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB), लखनऊ ने यूपी पुलिस में एसआई एएसआई की नई भर्ती के लिए चल रही टेंड प्रक्रिया में निविदा (Tender) जमा कराने की डेट 20 मई 2022 तक बढ़ा दी है। अब संबंधित एजेंसियां 20 मई तक यूपी पुलिस में एसआई/एएसआई की नई भर्ती के लिए टेंडर जमा करा सकती हैं। टेंडर भरने की डेट यदि दोबारा नहीं बढ़ी तो उम्मीद है कि 20 मई के बाद यूपी पुलिस एसआई भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के नोटिस के अनुसार, नई भर्ती में सब इंस्पेक्टर (गोपनीय) के 66 पदों असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लेरिकल) के 143 पदों व असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (अकाउंट्स) के 34 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। कंपनियों को 6 मई सुबह 10 बजे से 2 बजे के बीच बोर्ड कार्यालय में आकर अपनी निविदाएं पेश करने को कहा गया था जिसे अब 20 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बोर्ड ने कहा है कि कंपनियों की ओर से कई तरह के प्रश्न पूछे गए गए थे और समस्याएं बताई गई थीं। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने इन सभी प्रश्नों के जवाब देते हुए अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नया आरएफक्यू जारी किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button