यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा होगी ऑनलाइन, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन
नई दिल्ली
UP Polytechnic JEECUP : उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए आवेदन फरवरी के अंत तक शुरू होंगे और ये भी ऑनलाइन ही होंगे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की बैठक में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर मंथन किया गया। परिषद के एक पदाधिकारी ने बताया कि पहले दौर की बैठक में प्रक्रिया पर बातचीत हुई है और अगली बैठक में प्रवेश, नतीजे और काउंसलिंग आदि समय सारणी पर निर्णय लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार पॉलीटेक्निक संस्थानों में आवेदन फरवरी के अंत तक शुरू हो जाएंगे और प्रवेश परीक्षा का आयोजन जून में किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देख सकते हैं।
शिक्षकों की कमी के चलते कम हुई सीटें
पॉलीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश क्षमता के मुकाबले शिक्षकों की संख्या कम होने पर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने पिछले वर्ष नवंबर माह में इसकी रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट के आधार पर ही सहायता प्राप्त संस्थाओं की दूसरी पाली पर रोक लगा दी गई थी। संस्थानों से अपना पक्ष भी रखने को कहा गया था और अब तकनीकी शिक्षा परिषद ने संस्थाओं के पक्ष को खारिज कर दिया है। इसलिए अगस्त से शुरू होने वाले नए सत्र में दूसरी पाली में प्रवेश नहीं होंगे।