जॉब्स

UPCL Recruitment 2021: पहले हुई परीक्षा में सारे फेल और अब सभी पास, इंटरव्यू कमेटी पर सवाल

देहरादून

यूपीसीएल में टेक्नीशियन ग्रेड टू से जूनियर इंजीनियर के पद पर कराई गई विभागीय पदोन्नति परीक्षा विवादों में आ गई है। पदोन्नति के लिए पहली बार कराई परीक्षा में जहां सभी परीक्षार्थी फेल हो गए थे वहीं, दोबारा उसी एजेंसी द्वारा आयोजित परीक्षा में सब के सब पास हो गए। पहली परीक्षा कठिन होने के नाम पर दोबारा परीक्षा कराई गई थी।

यूपीसीएल में लंबे समय से टीजी टू से जेई पद पर प्रमोशन लटके थे। इसे लेकर गतिरोध चला आ रहा था जबकि पिटकुल और यूजेवीएनएल में वरिष्ठता के आधार पर समय पर प्रमोशन कर दिए गए थे। यूपीसीएल के मामले में शासन ने नई नियमावली बनाई। तय हुआ कि इस बार वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन न कर, परीक्षा कराई जाएगी। कर्मचारी संगठनों ने इसका विरोध किया। कर्मचारियों ने आशंका जताई थी कि सीधे परीक्षा में बुजुर्ग कर्मचारी पास नहीं हो पाएंगे।

पहली बार हुई परीक्षा में आशंका सही साबित हुई और कोई भी कर्मचारी पास नहीं हो पाया। कर्मचारियों ने परीक्षा कराने वाली एजेंसी पर कठिन पेपर बनाने का आरोप लगाया। इस पर तत्कालीन एमडी ने दोबारा परीक्षा कराने का आदेश दे दिया। अब जब दोबारा परीक्षा कराई गई तो गजब तरीके से सभी टीजी टू पास हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button