जॉब्स
यूपीटीईटी फाइनल आंसर-की आज जारी होना मुश्किल
प्रयागराज
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) की अंतिम उत्तरकुंजी बुधवार को जारी होना मुश्किल है। 22 दिसंबर को जारी समय सारिणी के अनुसार 25 फरवरी को परिणाम घोषित होना है। उससे दो दिन पहले 23 फरवरी को संशोधित उत्तरकुंजी जारी होनी थी।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शासन से यूपी-टीईटी का परिणाम जारी करने की अनुमति मांगी थी। लेकिन मंगलवार की देरशाम तक अनुमति नहीं मिल सकी। ऐसे में बुधवार को अंतिम उत्तरकुंजी जारी होना मुश्किल है। सूत्रों के अनुसार अंतिम उत्तरकुंजी तभी जारी होगी जब परिणाम घोषित करने की भी अनुमति मिल जाए।