UPTET : फिर मुश्किल में यूपीटीईटी परीक्षा, कहीं 23 जनवरी से आगे न खिसक जाए तारीख
नई दिल्ली
UPTET : 23 जनवरी को होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( यूपीटीईटी ) के आयोजन पर फिर से संकट के बाद मंडरा रहे हैं। अभ्यर्थियों को डर सता रहा है कि कहीं यूपीटीईटी परीक्षा बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते फिर से न टल जाए। कोरोना संक्रमण और ओमिक्रॉन वेरिएंट के केस अन्य देशो के साथ ही भारत में भी बढ़ने लगे है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को यूपी में 59 केस मिले। सबसे ज्यादा गाजियाबाद में 16, लखनऊ में 12 और गौतमबुद्ध नगर में 5 केस दर्ज हुए। करीब 4 महीने 22 दिन के बाद इतनी बड़ी संख्या में केस सामने आए।
ओमिक्रॉन के प्रसार के बीच यूपी सरकार व परीक्षा नियामक प्राधिकारी के लिए पूरी सुरक्षा के साथ परीक्षा आयोजित करना और अभ्यर्थियों के लिए ऐहतियात बरतते हुए एग्जाम देना बड़ी चुनौती है। ओमीक्रॉन को देखते हुए देश के विभिन्न राज्यों में कई तरह की पाबंदियां फिर से लागू कर दीं गई हैं। कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। ओमिक्रॉन अब तक 17 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। टीईटी प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 13.52 लाख और टीईटी उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8.93 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। ऐसे में इतनी बड़ी परीक्षा को सबके स्वास्थ्य की हिफाजत करते हुए कराना आसान नहीं होगा।
पेपर लीक होने के कारण 28 नवंबर को यूपीटीईटी परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद 22 दिसंबर को नई तिथि (23 जनवरी) की घोषणा की गई।