जॉब्स

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग : लखनऊ की प्रिंटिंग प्रेस का मालिक पर्चा लीक में गिरफ्तार

 देहरादून
 
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा का पेपर लखनऊ की प्रिंटिग पेस मालिक ने दो करोड़ रुपये में बेचा था। एसटीएफ ने लखनऊ से आरोपी राजेश चौहान को गिरफ्तार कर लिया है।

एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि, बिजनौर के धामपुर निवासी केंद्रपाल और हाकम सिंह समेत कुछ लोगों ने राजेश चौहान को उसके रिश्तेदारों एवं दोस्तों के जरिये दो करोड़ रुपये दिए। कंपनी के कर्मचारी अभिषेक ने टेलीग्राम के जरिये दून में कर्मचारी जयजीत को पेपर भेजा, जो नकल गिरोह तक पहुंचाया गया। धामपुर में जेई ललित राज शर्मा के मकान में पेपर हल करवाया गया।

राजेश के रिश्तेदार ने केंद्रपाल से मिलवाया एसटीएफ के अनुसार, आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस कंपनी के मालिक राजेश चौहान को केंद्रपाल से उसके रिश्तेदार ने ही मिलवाया था। उन्हीं रिश्तेदारों के माध्यम से 20, 25 और 30 लाख रुपये नगद दिए।

एसटीएफ के मुताबिक गिरफ्तार कंपनी मालिक का वार्षिक टर्नओवर करीब 111 करोड़ के आसपास है। उसकी आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन प्रा. लि., आरएमएस टेक्नोटच सॉल्यूशन प्रा. लि., कंपनी है और लखनऊ इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल में पार्टनरशिप है। जानकी पुरम में आलीशान घर, पत्नी के नाम फ्लैट और लखनऊ में दो बीघा जमीन है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button