पान के पत्ते के है बहुत स्किन बेनिफिट्स
खाना खाने के बाद पान खाने का शौक तो कई लोगों को है, यह मुंह के स्वाद को बढ़ा देता है। लेकिन क्या आपको पता है कि यह त्वचा के लिए कितना फायदेमंद है। बता दें कि सेहत से भरपूर पान के कई फायदे हैं। सेहत के साथ-साथ यह खूबसूरती बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाता है। कई लड़कियों की खूबसूरती का सीक्रेट है पान का पत्ता। अगर आप ने अब तक इसे अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल नहीं किया है तो जरूर करें। इसके बेमिसाल औषधीय गुण आपकी त्वचा की चमक बढ़ाने के साथ-साथ दाग-धब्बों को भी दूर कर सकते हैं।
आज कल स्किन प्रॉब्लम हर किसी को है। शारीरिक परेशानी, वर्क लोड, टेंशन, खराब लाइफस्टाइल, कई ऐसे कारण हैं, जिससे त्वचा से जुड़ी परेशानियां शुरू हो जाती हैं। ये परेशानियां आपके स्किन से नेचुरल ग्लो चुरा लेती हैं। शारीरिक परेशानियों को ठीक होने के बाद भी त्वचा पर ग्लो जल्दी आने का नाम नहीं लेता। ऐसे में आपको कुछ ऐसी चीजों का इस्तेमाल करने की जरूरत होती है, जिसका फायदा जल्द देखने को मिले। उन्हीं में से एक है पान का पत्ता, जिसे आप एक नहीं कई तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं।
चेहरे से पिंपल्स हो जाएंगे गायब
पान में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स को हटाने में असरदार माने जाते हैं। इसके लिए आप कुछ पान के पत्ते लें और उसे पीसकर पेस्ट बना लें। अब इसमें 2 चुटकी हल्दी और एलोवेरा जेल मिक्स कर दें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। रात में एक बार फिर से इस पेस्ट को पिंपल्स वाली जगह पर लगाकर छोड़ दें। 20 मिनट बाद फेस वॉश कर लें। पिंपल्स दबने शुरू हो जाएंगे।
रंगत निखारने का करता है काम
पान के पत्ते का फेस पैक कई तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। रंगत निखारने के लिए उसके पेस्ट में 1 चम्मच चावल का आटा मिक्स कर दें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और हल्का ड्राई होने दें। जैसे ही ड्राई होने लगे अपने हाथों को गीला कर सर्कुलर मोशन में मसाज करना शुरू कर दें। बता दें कि यह प्रक्रिया फेस पैक लगाने के 15 मिनट बाद करनी है। 4 से 5 मिनट तक स्क्रब करने के बाद फेस को नॉर्मल पानी से क्लीन कर लें। 4 से 5 दिन में आपको फर्क खुद ही नजर आने लगेगा।
पान के पत्तों का पानी करें इस्तेमाल
मॉर्निंग और नाइट स्किन केयर रूटीन को शुरू करने से पहले पान के पत्तों के पानी से अपना चेहरा धोएं। इसके लिए सबसे पहले आप एक बड़े बर्तन में पानी गर्म होने के लिए रख दें। अब इसमें 5 से 6 पान के पत्तों को डाल दें और पानी के हरा होने तक उबालें। जब यह अच्छी तरह उबल जाए तो गैस ऑफ कर दें और पानी को छान लें। जब यह पानी हल्का गुनगुना हो तो इससे अपने चेहरे को धोएं। धोने के बाद तौलिये से टैप करते हुए क्लीन करें। आप चाहें तो ये काम रोजाना कर सकती हैं।
स्किन में होती है खुजली
खुजली की समस्या किसी भी मौसम में शुरू हो सकती है। ऐसे में नहाने वाले गर्म पानी में पान के पत्ते मिक्स कर दें। थोड़ी देर इंतजार करें जब यह हल्का गुनगुना हो जाए तो उसमें से पान के पत्तों को निकाल दें और अब इससे नहाएं। अगर सिर्फ हाथ और पैरों में खुजली होती है तो पानी को अलग से गर्म करें और उसमें 6 से 7 पान के पत्ते मिक्स कर दें। जब यह अच्छी तरह उबल जाए तो पत्ते को निकाल दें। अब इस पानी को छोड़ दें, ताकि यह हल्का ठंडा हो जाए। अब इसे हाथ और पैरों पर गिराएं।
दाग-धब्बों को करता है दूर
पान का पत्ता दाग-धब्बों को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, आपकी त्वचा अधिक संवेदनशील है तो इसका इस्तेमाल ना करें। आप चाहें तो पान के पत्ते को सुखाकर पाउडर बना सकती हैं। पाउडर के फॉर्म में इसे लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है और जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हैं। दाग-धब्बों को दूर करने के लिए एक चम्मच पाउडर लें और उसमें गुलाब जल मिक्स कर पेस्ट बनाएं। अब इसे अपने फेस पर अप्लाई करें