सर्दियों में फेसिअल कही पड़ न जाये महंगा
बढ़ती उम्र में त्वचा से जुड़ी कई परेशानियां देखने को मिलती हैं। कील-मुंहासों के अलावा डेड स्किन जैसी कई परेशानियां होती रहती हैं, जो त्वचा को बुरी तरह से प्रभावित करती हैं। इन परेशानियों से निपटने के लिए महिलाएं अक्सर फेशियल करवाती हैं।
फेशियल से त्वचा में कसावट आती है, जिससे आप जवां और खूबसूरत दिखती हैं। हालांकि, फेशियल के बाद भी चेहरे का खास ख्याल रखना पड़ता है। कई बार हम ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे चेहरे पर उसका असर देखने को मिलता है। दरअसल, फेशियल के बाद क्या करें और क्या नहीं इन बातों का भी ख्याल रखना जरूरी होता है।
वहीं सर्दियों के मौसम में नॉर्मल या फिर ऑयली स्किन भी ड्राई होने लगती है, इसलिए उन्हीं फेशियल को चुनें, जो आपकी त्वचा के अनुकूल हो। किसी भी तरह के एक्सपेरिमेंट को करने से बचें।
सर्दियों में फेशियल करवाने के फायदे
ठंडी हवाओं की वजह से त्वचा ड्राई और बेजान नजर आने लगती हैं। ऐसे में फेशियल आपकी स्किन को नमी देने का काम करता है। इसके अलावा एक्सफोलिएशन से डेड स्किन से राहत मिलती है।
ज्यादातर फेशियल किट्स में विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा को पोषण देने का काम करते हैं। सर्दियों में त्वचा को हेल्दी रखने के लिए दोनों ही इंग्रेडिएंट्स महत्वपूर्ण माने जाते हैं।
सर्दियों में नमी खोने की वजह से त्वचा में खुजली शुरू हो जाती है, ऐसे में फेशियल हाइड्रेट करने का काम करता है। वहीं फेशियल से पहले ब्यूटीशियन को त्वचा से जुड़ी परेशानियों से अवगत कराएं, और फिर आगे की प्रक्रिया को पूरा करें।
सर्दियों में त्वचा की डीप क्लीनिंग नहीं हो पाती है, जिसकी वजह से ब्लैकहेड्स, गंदगी चेहरे पर बनी रहती है। फेशियल इन सभी चीजों को दूर करने का काम करता है।
फेशियल के बाद क्या करें और क्या नहीं
फेशियल करवाने के बाद तेज धूप में बैठने की गलती ना करें। कई बार फेशियल करवाने के बाद आखिर में ब्यूटीशियन सीरम का इस्तेमाल करती हैं, जिससे त्वचा हाइड्रेट रहे। जब तक यह त्वचा में अब्सॉर्ब ना हो जाए, तब तक पार्लर से निकलने की गलती ना करें।
सर्दियों में फेशियल करवाने के बाद फेस वाइप्स, फेस पैक, फेस मास्क जैसी चीजों को लगाने की गलती ना करें। ऐसा कम से कम दो दिन तक ना करें। अगर फेशियल के बाद फेस ऑयली लग रहा है तो 4 घंटे के बाद नॉर्मल पानी से धो लें। वहीं एक दिन बाद फेस वॉश से अपने चेहरे को क्लीन कर सकती हैं।
सर्दियों में कॉम्बिनेशन स्किन भी ड्राई दिखने लगती है। इस दौरान थ्रेडिंग,अपर लिप या फिर लोअर लिप करवाते वक्त काफी दर्द का सामना करना पड़ता है। ऐसे में फेशियल करवाने के 2 दिन पहले ही थ्रेडिंग करवा लें। फेशियल के बाद थ्रेडिंग करवाने से जलन और खुजली की समस्या पैदा हो सकती है।
फेशियल के बाद स्क्रब करने की गलती ना करें। कम से कम 4 दिन तक स्क्रब करने की आवश्यकता नहीं होती। दरअसल, फेशियल के दौरान स्किन को एक्सफोलिएट भी किया जाता है। ऐसे में करीब 4 दिन तक स्किन को स्क्रब करने की जरूरत नहीं पड़ती।
फेशियल एक तरह का स्किन ट्रीटमेंट है, इसे करवाने के बाद पानी भरपूर मात्रा में पिएं। यह आपकी त्वचा को हेल्दी रखने में मददगार साबित हो सकता है। सर्दियों में कई महिलाएं पानी का सेवन कम करती हैं, ऐसा ना करें। कोशिश करें पानी या फिर जूस का सेवन भरपूर मात्रा में किया जाये।
इन बातों का भी रखें ध्यान
कई महिलाएं फेशियल के तुरंत बाद कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लगती हैं। इससे फेशियल का असर चेहरे पर देखने को नहीं मिलता। यही नहीं मेकअप भी फेशियल करने के 2 दिन बाद करें। फेशियल के तुरंत बाद मेकअप अप्लाई करने से कील-मुंहासे होने का डर रहता है।