बादाम के तेल से ग्लोइंग स्किन , करीना कपूर भी करती है फॉलो
करीना कपूर के चेहरे पर बना रहना वाला गुलाबी निखार हर लड़की अपने चेहरे पर पाना चाहती है। करीना के करियर के शुरुआती दिन हों या फिर अब जब वो 41 साल की हो चुकी हैं और दो बच्चों की मॉम हैं, इस उम्र में भी इनके चेहरे का ग्लो जरा भी कम नहीं हुआ है।
करीना के रेडिऐंट ग्लो का सीक्रेट क्या है? इस बारे में बात करते हुए करीना कपूर अलग-अलग इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि ये हर दिन अपनी स्किन पर बादाम का तेल लगाती हैं। एक लीडिंग फैशन मैग्जीन के दिए इंटरव्यू में करीना ने कहा कि 'जिस दिन आराम का मूड होता है, उस दिन मैं अपनी त्वचा को खासतौर पर बादाम तेल का पोषण देती हूं।'
बादाम तेल ऐंटी-इंफ्लामेट्री गुणों से भरपूर होता है। इसलिए यह त्वचा में कसावट बनाए रखता है। इसलिए करीना के चेहरे की त्वचा हमेशा कसी हुई और जवां नजर आती है। हालांकि करीना सिर्फ खालिस रूप से बादाम का तेल त्वचा पर नहीं लगाती हैं। बल्कि इसे कई अलग-अलग तरह से अपने स्किन केयर रेजीम में शामिल करती हैं।
बादाम का तेल विटमिन-ई युक्त होता है। यह विटमिन त्वचा की कोशिकाओं को रीग्रोथ में मदद करता है। त्वचा की इलास्टिसिटी बढ़ाने में मदद करता है। यह भी एक वजह है कि करीना इस तेल को त्वचा पर जरूर लगती हैं।
रूखेपन से बचने के लिए करीना का नुस्खा
बादाम तेल की खूबियां बताते हुए करीना कहती हैं कि हम अपने लेजी डेज में तो बादाम तेल से अपनी त्वचा को पोषण देते ही हैं। हालांकि स्किन की ड्राइनेस दूर करने के लिए बादाम का तेल बेहद असरकारी होता है। करीना के शब्दों में 'दही के साथ मिलाकर लगाने से बादाम का तेल त्वचा का रूखापन दूर कर देता है।'
ऐक्ने रोकने के लिए लगाएं बादाम तेल
आपने करीना के चेहरे पर कभी पिंपल और ऐक्ने की समस्या नहीं देखी होगी। क्योंकि बादाम के तेल में पाया जाने वाला विटमिन-ए त्वचा पर प्राकृतिक रेटिनॉल के रूप में काम करता है।
मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटी एक्सपर्ट दुष्यंत कुमार कहते हैं 'बादाम के तेल का उपयोग आप स्किन पर मसाज के लिए भी कर सकती हैं। साथ ही क्लींजर के रूप में इसका उपयोग आपकी स्किन को मेकअप प्रॉडक्ट्स से होने वाले नुकसान से बचाता है। बादाम का तेल हर तरह की त्वचा को सूट करता है, माइल्ड होता है और हाइपोएलर्जिक होता है। आप मेकअप रीमूवर के रूप में बादाम तेल का उपयोग कर सकती हैं।'
करीना ने बहन से सीखा है ये नुस्खा
करीना कपूर ने अपनी बहन और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस करिश्मा कपूर के स्किन केयर रेजीम की तारीफ करती हैं। इन्होंने बादाम तेल में दही मिलाकर त्वचा पर लगाने का नुस्खा अपनी बहन करिश्मा से ही सीखा है। करीना के अनुसार 'मेरा परिवार और खासतौर पर मेरी बहन करिश्मा, बादाम तेल और योगर्ट मिलाकर इसे 30 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाना पसंद करती हैं।