5000mAh बैटरी के साथ आया Honor का नया स्मार्टफोन….
ऑनर ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Honor Play 30M को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। ऑरोरा ब्लू, मैजिक नाइट ब्लैक और टाइटेनियम एम्प्टी सिल्वर कलर ऑप्शन वाले इस फोन को ऑनर ने चीन में लॉन्च किया है।इसकी कीमत 1299 युआन है। फोन में कंपनी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर ऑफर कर रही है।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1600×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। कंपनी का यह लेटेस्ट हैंडसेट 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480G चिपसेट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए ऑनर प्ले 30M के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 13 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।
कुछ दिन पहले लॉन्च हुआ ऑनर X40 GT
कंपनी ने पिछले महीने X40 GT को लॉन्च किया है। यह फोन 6.81 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।यह फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है।फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें दी गई 4800mAh की बैटरी 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।