कच्चे दूध के है बहुत सारे फायदे
गोरी और निखरी त्वचा हर किसी की चाहत होती है। तभी तो महिलाएं ज्यादातर पैसे फेयरनेस क्रीम पर खर्च करती हैं। मार्केट में आपको तरह-तरह की ऐसी कई ब्यूटी क्रीम मिल जाएंगी, जो त्वचा के रंग को गोरा करने का दावा करती हैं। वहीं महिलाएं भी इन ब्यूटी क्रीम पर आंख बंद कर भरोसा करती हैं, जबकि हमारे घर में ऐसी कई चीजें उपलब्ध हैं, जिसके इस्तेमाल से आप अपनी स्किन को हेल्दी और अंदर से ग्लोइंग बना सकती हैं। उन्हीं में से एक है कच्चा दूध, जिसे एक नहीं कई तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है।
हमारे घर में ऐसे कई इंग्रेडिएंट्स होते हैं, जिसे आप कच्चे दूध के साथ मिक्स कर अपने चेहरे पर लगाएं तो किसी ब्यूटी क्रीम की जरूरत नहीं पड़ती। इसके अलावा यह पूरी तरह से नेचुरल है, जिसकी वजह से साइड इफेक्ट का भी कोई डर नहीं होता। वहीं कच्चा दूध हर स्किन टाइप की महिलाओं को सूट करता है। हालांकि, अगर आपकी स्किन अधिक सेंसिटिव है और दूध से एलर्जी होती है तो इसे लगाने से बचें। रोजाना इस्तेमाल से आपको कुछ ही समय में फर्क साफ नजर आने लगेगा।
टोनर की तरह करें इस्तेमाल
कुछ लोग कच्चा दूध डायरेक्ट अपने फेस पर अप्लाई करते हैं, लेकिन अगर रंगत भी साफ करना चाहती हैं तो कच्चे दूध में कच्ची हल्दी का रस मिक्स करें। 2 चम्मच कच्चे दूध में दो से 3 बूंद रस काफी है। अब दोनों को मिक्स कर कॉटन बॉल की मदद से इस्तेमाल करें। अपनी स्किन को अच्छी तरह साफ करें और फिर 30 मिनट बाद पानी से धो लें। यह ना सिर्फ टोनर की तरह काम करेगा बल्कि आपके फेस को क्लीन भी रखेगा। अगर आप घर पर हैं तो फेस को क्लीन करने के लिए ये तरीका जरूर आजमाएं।
कच्चे दूध से करें फेशियल
अगर आप फेशियल करना चाहती हैं तो उसके लिए किसी केमिकल युक्त क्रीम के इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं। इसकी जगह कच्चे दूध में सिर्फ एक चीज मिक्स कर दें। हम बात कर रहे हैं एलोवेरा जेल की, जिसे कच्चे दूध के साथ मिक्स कर इस्तेमाल कर सकते हैं। डेढ़ चम्मच कच्चे दूध में 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स कर दें। कोशिश करें कि मिक्स करने के बाद यह पेस्ट की तरह नजर आए। आप चाहें तो पेस्ट बनाने के लिए एलोवेरा ज्यादा भी ले सकती हैं। अब दोनों इंग्रेडिएंट्स को मिक्स करने के बाद अपने फेस पर अप्लाई करें और कुछ देर तक अच्छी तरह मसाज करें। 6 से 7 मिनट तक मसाज करने के बाद फेस को क्लीन कर लें। फेशियल जैसा ग्लो पाने के लिए हफ्ते में एक बार यह तरीका जरूर आजमाएं।
शीट मास्क के साथ करें अप्लाई
आजकल शीट मास्क इंस्टेंट ग्लो के लिए महिलाओं की पहली पसंद बना हुआ है। हालांकि, एक शीट मास्क पर इतने रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं। इंस्टेंट ग्लो के साथ-साथ स्किन को मॉइस्चराइज रखने के लिए आप कच्चा दूध इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो कच्चे दूध में विटामिन ई का कैप्सूल मिक्स करें। दोनों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद ड्राई शीट मास्क को डीप कर दें। अब इसे अपने फेस पर अप्लाई करें। 15 से 20 मिनट तक रखने के बाद हटा दें और बचे हुए इंग्रेडिएंट्स को फेस पर रब करें। कुछ मिनटों में यह आसानी से अब्सॉर्ब हो जाएगा।
दाग-धब्बों को दूर करें ये फेस मास्क
कच्चा दूध और बेसन मिक्स कर आप पैक तैयार कर सकती हैं, जिसके इस्तेमाल ना सिर्फ दाग-धब्बे दूर होंगे बल्कि इससे चेहरे पर मौजूद अनचाहे बाल भी हटाये जा सकते हैं। हालांकि, इसे लगाने का तरीका थोड़ा अलग है। सिंपल पेस्ट बनाने के बाद इसे अपने चेहरे पर 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद हल्का गीला रहने पर अपने हाथ को सर्कुलर मोशन में अप्लाई करते हुए चेहरे को रब करना शुरू कर दें। लगातार रब करते हुए बाल हटने लगते हैं। वहीं बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में दो बार इस ट्रिक को जरूर ट्राई करें। इसके अलावा ध्यान रखें कि फेस पैक पूरी तरह से सूखना नहीं चाहिए।