लाइफस्टाइल

श्वेता तिवारी ने ऐसी ड्रेस फिट फिगर हो गया हाइलाइट

 

टीवी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा चुकीं श्वेता तिवारी भले ही इन दिनों किसी सीरियल में नजर नहीं आ रही हों, लेकिन अपने स्टाइल की वजह से यह बाला हमेशा ही खुद पर फिदा होने के लिए मजबूर कर देती हैं। हालांकि, ऐसा हो भी क्यों न 41 साल की उम्र में भी जब वह अपनी बॉडी को टोंड बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़तीं, तो उसे फ्लॉन्ट करके लोगों का दिल जीतना तो बनता ही है।

वह अपनी हिट एंड फिर फिगर के शो करने के लिए ऐसी-ऐसी ड्रेस पिक करती हैं कि उनके आगे उनकी 21 साल की बेटी की ब्यूटी भी कम पड़ती नजर आती है। ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे हैं बल्कि श्वेता तिवारी के इंस्टाग्राम पर इसके ढेरों सबूत देखे जा सकते हैं। वहीं इस बाला ने एक बार यही कमाल कर दिखाया है।

दरअसल, श्वेता तिवारी ने हाल ही में एक किलर फोटोशूट कराया है, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शयेर की हैं। इस दौरान अदाकारा ने अपनी पर्सनैलिटी के मुताबिक ही एक ऐसा अटायर चुना था, जोकि उन्हें बोल्ड-सेक्सी तो दिखा ही रहा था बल्कि इसमें उनकी कर्वी बॉडी भी एकदम बढ़िया से हाइलाइट हो रही थी।

श्वेता ने इस दौरान गोल्डन कलर का गाउन पहना था, जोकि उन्होंने दिल्ली बेस्ड फैशन डिजाइनर Anjalee And Arjun Kapoor के कलेक्शन से पिक किया था। उनके इस लुक को सिलेब्रिटी स्टाइलिस्ट विक्टर रॉबिन्सन ने स्टाइल किया था, जोकि इससे पहले भी श्वेता के लिए कई लुक्स स्टाइल कर चुके हैं।

श्वेता ने इस बार जो ऑउटफिट अपने लिए पिक किया था, वह एक तरह फ्लोरलेंग्थ गाउन था, जिसे ए-लाइन लुक दिया गया था। ऑउटफिट की फिटिंग को बॉडीकॉन रखा था, जिस वजह से इसमें उनके कर्व्स एकदम बढ़िया से हाइलाइट हो रहे थे। वहीं ड्रेस में लो-कट नेकलाइन के साथ फुल स्लीव्स दी गई थीं, जिसमें हैंडकफ एरिया पर लेस फ्रिंज डाली गई थी। ऑउटफिट को बनाने में सी-थ्रू मटीरियल का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें बस्ट एरिया से लेकर हेमलाइन तक में मैचिंग का इनर जोड़ा गया था।

श्वेता की इस ड्रेस में बस्ट एरिया से लेकर नी-लेंथ तक में ऐसी फिटिंग डाली गई थी, जो उनके फिगर को तो परफेक्ट लुक दे ही रहा था बल्कि इसमें उनकी स्कल्पटेड अपर बॉडी को भी बढ़िया एडवांटेज मिल रहा था। ऑउटफिट के अपर पार्ट में जहां डीप स्कूप नेक एक अलग ही लेवल का डिस्ट्रैक्शन क्रिएट कर रही थी, तो वहीं थाइस पोर्शन आसपास के हिस्से को फोकस पॉइंट बना रहे थे।

ड्रेस में यह डिटेलिंग ऐसी थी, जो टीजिंग इफेक्ट क्रिएट करते हुए लुक में बोल्डनेस का तड़का लग रही थी। वहीं ओवरऑल अटायर में हाथ का कशीदाकारी काम किया गया था, जोकि इसे रिच बनाते उन्हें रॉयल लुक दे रहा था। पतली सी साड़ी के साथ छोटा सा ब्लाउज पहन श्वेता तिवारी ने उड़ाए सबके होश, कमजोर दिल वाले न देखें

इस हॉट लुकिंग पीस के साथ श्वेता तिवारी ने अपने स्टाइल को जरा भी कम होने नहीं दिया था। अदाकारा ने अपने लिए पोल्की एंड स्टोन से बना स्टेटमेंट नेकपीस चुना था, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग की इयरिंग्स पहनी थी। वहीं अपनी खूबसूरती को डिफाइन करने के लिए श्वेता ने आइज पर बहुत ज्यादा मेकअप किया था, जिसे उन्होंने स्मोकी टच में रखा था।

वहीं लिप्स पर उन्होंने पिंक लिपस्टिक लगाई थी, जिसके साथ अपने बालों को वेवी लुक में लुक रखा था। खैर, यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि श्वेता साड़ी ही नहीं बल्कि फिटेड गाउन भी बहुत अच्छे से कैरी करती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button