लाइफस्टाइल

बैठे-बैठे सोने की आदत बन सकती है आपकी मौत का कारण

क्या आप काम करते वक्त अपनी डेस्क पर ही सो जाते हैं कुछ देर की ये झपकी भले ही आपको आरामदायक लगती हो, लेकिन ये छोटी सी भूल आपकी जान की दुश्मन बन सकती है। लंबे समय तक बैठे-बैठे सोने से आपको गंभीर बीमारियों से लेकर मौत तक का खतरा हो सकता है। इसका कारण ज्यादा देर तक कोई शारीरिक गतिविधि न होना है।

बैठकर सोने से क्यों है मौत का खतरा
सोने की पोजिशन आपके स्वास्थ्य पर गहरा असर डालती है। लंबे समय तक बैठकर सोने से आपकी नसों में संकुचन यानी डीप वेन थ्रोंबोसिस की स्थिति बन जाती है। इसमें शरीर के निचले हिस्सों, खासकर पैरों की नसों में खून के थक्के जमने लगते हैं। यदि सही समय पर ध्यान नहीं दिया गया, तो यह समस्या जानलेवा बन सकती है। डीप वेन थ्रोंबोसिस के लक्षणों में पैर या एंकल में अचानक दर्द होना, पैर की त्वचा का लाल होना, पैर में सूजन होना, ऐंठन होना, झुनझुनी महसूस होना और पल्मोनरी इम्बॉलिज्म का खतरा होना शामिल हैं। पल्मोनरी इम्बॉलिज्म एक ऐसी बीमारी है जिसमें अचानक से रोगी की तबीयत बिगड़ती है और कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो जाती है। सांस तेज हो जाना और रुक-रुक कर चलना, सीने में तेज दर्द और खांसी के साथ खून आना व अचानक से दिल की धड़कन बढ़ जाना पल्मोनरी इम्बॉलिज्म के लक्षण हैं।

बैठकर सोने के अन्य नुकसान

रक्त संचार में बाधा: एक ही पोजिशन में लगातार बैठने और सो जाने से रक्त संचार ठीक से नहीं हो पाता। बैठने की पोजिशन खून के बहाव में बाधा डाल सकती है।

मांसपेशियों में अकड़न: फिजिकल मूवमेंट न होने के कारण शरीर की मांसपेशियों में अकड़न आ सकती है। यह अकड़न खराब पॉस्चर, कमर दर्द, पीठ दर्द और जोड़ों के दर्द का कारण बन सकती है।

घुटनों पर दबाव: लंबे समय बैठे रहने से घुटनों पर दबाव पड़ता है। इससे उनके मुड़ने की क्षमता कम होती है और चलने-फिरने में दिक्कत आती है। आपको घुटनों के दर्द की शिकायत भी हो सकती है।

बैठे-बैठे कब सोया जा सकता है

  •     गर्भवती महिलाओं को बैठने और लेटने में मुश्किलें आती हैं। ऐसे में आप कुछ देर इस पोजिशन में सो सकती हैं।
  •     कुछ लोगों को लेटने पर शरीर में ज्यादा मात्रा में एसिड बनता है। इस कंडिशन को एसिड रीफ्लक्स कहते हैं। इसमें लोगों को लेटने पर सीने में जलन होती है। अगर आप इस परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो बैठे-बैठे सोया जा सकता है।
  •     स्लीप एपनिया एक ऐसा नींद संबंधी विकार है, जिसमें लेटकर सोने के दौरान लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है। इसलिए बैठकर नींद लेने से मरीजों को आराम मिलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button