सीहोर। कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ सहित जिले केे अन्य अधिकारियों ने अब मैदान में उतरकर योजनाओं एवं निर्माण कार्योें पर ध्यान केंद्रित किया है। अधिकारी गांव-गांव जाकर योजनाओं की स्थितियां देख रहे हैं और वेे ग्रामीण से उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछ रहे हैं। गुरूवार को कलेक्टर ने ग्राम सिराली तो जिपं सीईओ ने इछावर केे ग्राम भाउखेड़ी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तो वहीं ग्रामीण से भी उनकी समस्याएं जानीं।
पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने गृह ग्राम जैत में जनचौपाल लगाई थी। इस दौरान उन्हें कई शिकायतें मिलीं। इस पर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी और निर्देश दिए थे कि उन तक अब समस्याएं नहीं पहुंचेे। इसके बाद अधिकारियोें ने भी अपने-अपने दौरा कार्यक्रम तय कर लिए। इसके लिए जहां कलेक्टर खुद लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करके स्थितियोें एवं योजनाओं पर नजर रख रहे हैं तोे वहीं उन्होंने अन्य अधिकारियोें को भी भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर पहुंचे ग्राम सिराली, सुनी समस्याएं दिए निर्देश-
इसी कड़ी में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अचानक नसरूल्लागंज के ग्राम पंचायत पिपलानी के ग्राम सिराली पहुंचकर ग्रामवासियों से उनकी समस्याओं को सुनकर उनसे विस्तार से चर्चा की और समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम वासियों से कोविड-19 का टीका लगवाने की अपील भी की और अपने आसपास और परिचितों से टीका लगवाने का आग्रह करने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने गांव-गांव में स्वच्छता बनाए रखने सभी से सहयोग की अपील की। भ्रमण के दौरान एसपी मयंक अवस्धी, एसडीएम डीएस तोमर, नायब तहसीलदार शक्ति सिंह तोमर सहित संबंधित अधिकारिगण उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत भाऊखेड़ी में 28 एकड़ में मनरेगा से पार्क विकसित