ई-जनसुनवाई : 21 शिकायतें आनलाइन सुनीं, दिए निराकरण के निर्देश

- पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों से कहा- सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का हो तत्काल निराकरण

सीहोर। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में ई-जनसुनवाई के माध्यम से जिलेभर के 21 शिकायतकर्ताओं से आॅनलाइन के माध्यम से बात की एवं उनकी शिकायतों को सुनकर संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा एसपी ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को लेकर भी थाना प्रभारियों से कहा कि शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में करें। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने सीहोरवासियों के लिए ई-जनसुनवाई शुरू की है, ताकि शिकायतकर्ताओं को बार-बार जिला मुख्यालय न आना पड़े। इसके लिए उन्होंने सभी थानों में व्यवस्थाएं भी करार्इं हैं, ताकि शिकायतकर्ता अपने से संबंधित थाने में बैठकर उनसे बातचीत कर सके। इसी कड़ी में मंगलवार को भी उन्होंने ई-जनसुनवाई के माध्यम से 21 शिकायतों को सुना और उनके निराकरण के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश दिए।
इनकी शिकायतें सुनीं-
शिकायतकर्ता श्यामपुर निवासी ने शिकायत की थी कि अनावेदक श्याम मीणा द्वारा उनसे नौकरी लगवाने का झांसा देकर रुपए लिए थे। इस संबंध में पुलिस ने अनावेदक के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल भेजा। इस संबंध में शिकायतकर्ता ने पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट होना बताया। इसी तरह थाना इछावर के प्रकरण में नाबालिक के परिजनों द्वारा शिकायत की गई थी। इस मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई एवं अपह्त बालिका के दस्तियाबी के हर संभव प्रयास लगातार किए जा रहे। इसी प्रकार एक अन्य शिकायतकर्ता ने उसके निमार्णाधिन कार्यस्थल पर काम करने वाले व्यक्ति द्वारा लोहे के सरिया चोरी करना बताया था, जिस पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेकर संदेही से पुछताछ कर सरिया बरामद कर आवेदक को सुपुर्द किया। आवेदक द्वारा बताया गया कि उसे सरिया मिल गए हैं। थाना शाहगंज निवासी आवेदिका ने शिकायत की थी कि उसने स्वयं की मर्जी से शादी की है एव उसके परिजन पति पर कार्रवाई करना चाहते हैं जो कि उचित नहीं है। शाहगंज पुलिस द्वारा परिजनों को उचित समझाईश दी गई, जिसके परिणासस्वरूप शिकायत का निराकरण हो गया। थाना सिद्धिगंज के एक प्रकरण में पुलिस अधीक्षक द्वारा ई-जनसुनवाई में उपस्थित अति. पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर भी करें कार्रवाई-
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने समस्त थाना प्रभारियों एवं अनु. विभागीय अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन की शिकायत के त्वरित एवं विधिसम्मत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अपने-अपने थानों एवं अनुभाग में अपराधों की रोकथाम करने हेतु रात्रिगश्त एवं मुखबिरतंत्र मजबूत कर त्वरित एवं दंडात्मक कार्रवाई के लिए भी सख्ती बरतने को कहा है। ई-जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग, नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर अर्चना अहीर, कंट्रोल रूम प्रभारी निरीक्षक करण सिंह ठाकुर, मीडिया प्रभारी उपनिरीक्षक अविनाश भोपले सहित पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।

सुरक्षा के लिए दीवार के बिना नहीं करेंंगे नवीन प्रतिमा की स्थापना-
तार फेंसिंग और सुरक्षा के लिए दीवार नहीं बनाई जाएगी, तब तक बाबा साहब की नवीन प्रतिमा को भी नहीं लगाया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने अब तक आरोपियों को भी गिरफ्तार नहीं किया है। डॉ. भीमराव आंबेडकर समिति ग्राम मुस्करा और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को हरिओम बोद्ध के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर इस मामले को लेकर डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा को ज्ञापन दिया गया है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि ग्राम मुस्करा में डॉ. भीमराव आंबेडकर की स्थापित प्रतिमा को अज्ञात आसामाजिक तत्वों द्वारा 15 मार्च की रात को खंडित कर दिया गया था। घटना को सामाजिक सौहाद्र और भाईचारा खत्म करने की दृष्टि से किया गया था। प्रशासन के द्वारा पार्क में बाबा साहब की नवीन प्रतिमा और सुरक्षा के लिए दीवार बनाने का आश्वासन दिया गया था। प्रशासन ने बाबा साहब की प्रतिमा की व्यवस्था तो करा दी गई है, लेकिन सुरक्षा दीवार के प्रति कुछ भी नहीं किया है। इसके कारण बहुजन समाज के बीच घोर रोष और असंतोष की स्थिति व्याप्त है। ज्ञापन देने वालों में विजेंद्र बकोरिया, राजेश कुमार, जितेंद्र बकोरिया, रोहित बकोरिया, संतोष, राजा, अर्जुन, मुकेश आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।