भोपालमध्य प्रदेश

चार्टर्ड अकाउंटेंट वर्द्धमान छल्लाणी को चाहिए सब कुछ 25

       ( अमिताभ पाण्डेय )
भोपाल । ( अपनी खबर)  
किसी खास अंक को लेकर कोई नौजवान कितना दीवाना हो सकता है ?
यह जानना , समझना हो तो इस युवा से मिल लीजिए जिसका नाम वर्धमान छल्लाणी है। उनका जन्म 25 दिसम्बर 1996 को हुआ ।
अब 25 वर्ष के युवा हो गए वर्द्धमान छल्लाणी के पास 25 देशो के 25 मूल्यवर्ग के 25 नोटो का अद्भूत संग्रह है !
वे पिछले 5 वर्षों से संसार के जिस किसी भी देश मे 25 मूल्यवर्ग के करेंसी नोट जारी हुए है उन सभी तरह के नोटों पर रिसर्च कर रहे है !
उनकी यह कोशिश होती है कि दुनिया के किसी भी देश में यदि 25 रुपए का नोट हो तो वैसा  एक उनके पास भी होना चाहिए।
वे इस कोशिश में अकसर सफल हो जाते हैं।
भारत में रहकर दूसरे 25 देशों के 25 रुपए वाले नोट को एकत्र करना आसान काम नहीं है लेकिन वर्धमान इस काम को कर चुके हैं। उनका यह काम एक तरह का अनोखा रिकार्ड है ।
कोलकता में बतौर चार्टेड अकांउटेंट कार्यरत वर्द्धमान ने अपनी खबर से बात कर हुए कहा  कि भारत मे भी 25 रुपये मूल्यवर्ग के नोट जारी होने चाहिए !
इसके लिए वर्द्धमान ने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक के मुद्रा प्रबंधन विभाग  के साथ ही  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस सम्बंध में निवेदन भी किया है !
पत्र लिखा है।
अपने पत्र में वर्द्धमान ने केंद्र सरकार को 25 रुपये के नोट जारी करने के सुझाव देते हुए  देश की अर्थव्यवस्था में 25 रुपये के नोट से होने वाले  अनगिनत फायदे भी बताए हैं।
 उनका कहना है कि यदि भारत सरकार 25 रुपये के नोट जारी करती है तो देश के करोड़ो लोग लाभांवित होंगे ।
 मुद्रा के इस नवीनीकरण से देश की अर्थव्यवस्था में भी  बहुत बड़ा बदलाव होगा !
यहां यह बताना जरूरी है कि वर्द्धमान के पास वर्तमान में इजिप्ट, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, मॉरीशस, म्यांमार, नेपाल सहित कई देशों के 25 के नोटों का भव्य संग्रह है !
यदि भारत सरकार वर्द्धमान के इस सुझाव पर गौर करती है तो वर्द्धमान देश के इस पहले 25 रुपये के नोट की डिजाइन और फीचर पर भी काम करने को तैयार है ।
 25 वर्ष का यह नोजवान चाहता है कि कैसे भी हमारे देश मे भी 25 रुपये का नोट जारी हो जाये !
इसके लिए वो हमेशा तैयार है।
केंद्र सरकार वर्धमान के इस सुझाव पर कब काम करेगी ? कैसे काम करेगी ? हमारे भारत देश में 25 रुपए का नोट कब चलन में आएगा ? यह देखना है।
( लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं , उनसे मोबाइल नंबर 9424466269 पर संपर्क किया जा सकता है ।)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button