कलेक्टर को गलत जानकारी देकर अवैधानिक तरीके से कर ली रेडक्रॉस प्रबंध कार्यसमिति की बैठक
मार्च-2021 में भंग हो चुकी है प्रबंध कार्यसमिति की कार्यकारिणी, जिला रेडक्रॉस सोसायटी की सचिव सुरभि तिवारी की भूमिका संदिग्ध

मार्च-2021 में भंग हो चुकी है प्रबंध कार्यसमिति की कार्यकारिणी
जिला रेडक्रॉस सोसायटी की सचिव सुरभि तिवारी की भूमिका संदिग्ध
भोपाल
जिला रेडक्रॉस प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में असंवैधानिक तरीके से कर ली गई। प्रबंध कार्यसमिति की कार्यकारिणी मार्च-2021 में ही भंग हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी समिति की सचिव सुरभि तिवारी द्वारा बैठक बुलाकर रेडक्रॉस प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए नाम तय कर लिया गया। नियमानुसार प्रबंध कार्यसमिति की बैठक से पहले एजीएम की बैठक बुलानी थी। इसमें रेडक्रॉस सोसाइटी के सभी आजीवन सदस्यों को भी बुलाना था, लेकिन रेडक्रॉस सोसायटी की सचिव सुरभि तिवारी द्वारा कलेक्टर को गलत जानकारी देकर बैठक करवा ली गई।
पूर्व समिति सदस्य ने भी माना गलत तरीके से हुई बैठक
जिला रेडक्रॉस सोसायटी की सचिव द्वारा प्रबंध कार्यसमिति की बैठक में समिति के अध्यक्ष कलेक्टर अविनाश लवानिया, कार्यसमिति की पूर्व सदस्य उपमा राय, अपर कलेक्टर विकास मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों को बुलाया गया था। बैठक जिला कार्यालय मंगलवारा में हुई। हालांकि प्रबंध कार्यसमिति की बैठक असंवेधानिक तरीके से बुलाई गई। बैठक को लेकर प्रबंध कार्यसमिति की पूर्व सदस्य उपमा राय ने भी आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि यह बैठक पूरी तरह से असंवैधानिक तरीके से हुई है। जब प्रबंध कार्यसमिति मार्च-21 में ही भंग हो चुकी है तो उसके बाद इस बैठक को करने का कोई औचित्य नहीं है। हालांकि बैठक कलेक्टर द्वारा 15 मिनिट में खत्म कर दी गई।
3 साल के लिए होती है कार्यकारिणी की नियुक्ति
रेडक्रॉस सोसायटी की प्रबंध कार्यसमिति की नियुक्ति 3 साल के लिए होती है। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों से एक-एक सदस्य प्रबंध कार्यकारिणी समिति के लिए चुनकर भेजा जाता है। इन्हीं सदस्यों में से किसी एक को अध्यक्ष पद पर चुना जाता है। इसके बाद अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी बनाते हैं। शुक्रवार को बुलाई गई बैठक में गुपचुप तरीके से प्रबंध कार्यसमिति सदस्य पद के लिए नाम चयन करने की तैयारी थी। इसमें जिला रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य दिनेश शुक्ला सहित अन्य सदस्यों द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई। बाद में बैठक में पूर्व प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य उपमा राय ने भी इस बैठक को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई।
नहीं दिया जबाव
बैठक को लेकर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर अविनाश लवानिया से बात करनी चाही तो उन्होंने इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की। इसी तरह सोसायटी की सचिव सुरभि तिवारी ने भी बैठक को लेकर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उनसे बार-बार पूछा गया कि बैठक किस संबंध में थी, लेकिन वे कोई जवाब नहीं दे पाई और चली गईं।