भोपालमध्य प्रदेश

हाथ ठेला हम्माल मजदूर सभा के चुनाव में इश्तियाक खां अध्यक्ष, सईद खां महा सचिव निर्वाचित

भोपाल ( अपनी खबर )
हाथ ठेला हम्माल मजदूर सभा लालवानी , मारवाड़ी ,कोतवाली रोड भोपाल के आज  4 जनवरी 2022 को स्थानीय इतवारा क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट हम्माल मजदूर सभा के कार्यालय में निर्वाचन सर्व सम्मति से हुए ।

इस अवसर पर सर्व सम्मति  से अध्यक्ष इश्तियाक खां ,उपाध्यक्ष जमील खां ,महा सचिव सईद खां, सह सचिव शाहिद खां ,कोषाध्यक्ष आजम खां निर्वाचित हुए ।
कार्य कारिनी सदस्य शकील खां ,अख्तर खां, रफीक खां ,खलील खां ,जावेद खां ,राम प्रवेश निर्वाचित  हुए ।

निर्वाचन के दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला भोपाल के सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ,सह सचिव मुन्ने खां ,नवाब उद्दीन विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button