एक ही परिवार के 11 सदस्यों ने इच्छा मृत्यु की मांग
ग्वालियर
ग्वालियर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक ही परिवार के 11 सदस्यों ने इच्छा मृत्यु की मांग की है। परिवार ने इस संबंध में राष्ट्रपति को संबोधित पत्र भी लिखा है। मामला ग्वालियर के जिले के घाटीगांव तहसील के वीराबली गांव का है। परिवार का कहना है कि दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं और जीना मुहाल कर रखा है।
जमीन पर कर रहे हैं प्लॉटिंग
परिवार का आरोप है कि जितेंद्र अग्रवाल और विजय काकवानी नाम के दबंगों ने उन्हें परेशान कर रखा है। यह लोग परिवार की 1.2 बीघा जमीन पर जबरन कब्जा करना चाह रहे हैं। पीड़ित परिवार के मुखिया साबिर खान का कहना है कि सर्वे क्रमांक 1584 यह जमीन उनके नाम है। लेकिन दबंग लोग हमारी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करके कॉलोनी का निर्माण करने जा रहे हैं। यह लोग इस पर प्लॉट काटकर दूसरे लोगों को बेचने की कोशिश में लगे हैं। कई बार इन लोगों को समझाने की कोशिश की गई। लेकिन वह उल्टे जान से मारने की धमकी देते हैं। परिवार के मुताबिक विवादित जमीन के सीमांकन बटांकन के लिए तहसीलदार के यहां दो महीने पहले आवेदन लगाया जा चुका है। फिर भी तहसीलदार कार्यालय द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। परिवार ने राजस्व विभाग पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है।
जमीन ही है जीने-खाने का सहारा
इस परिवार का कहना है कि उनके जीवन यापन के लिए सिर्फ यही जमीन है। यदि जमीन चली जाती है तो परिवार के सभी सदस्यों को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ेगा। साथ ही इस परिवार ने कॉलोनाइजर जितेंद्र अग्रवाल से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। राष्ट्रपति के नाम लिखे गए उनके आवेदन को कलेक्टर कार्यालय और एसपी कार्यालय में दिया गया है। इस मामले को लेकर एसपी अमित सांघी ने कहा है कि अभी इसकी जांच की जा रही है। जमीन किससे नाम है इसको लेकर राजस्व विभाग अधिकारियों को पत्र लिख रहे हैं।