इंदौर में 24 घंटे में 111 संक्रमित, भोपाल में एक ही परिवार में 11 पॉजिटिव
भोपाल
प्रदेश सरकार कोरोना से जंग का एलान कर चुकी है. इसके बावजूद लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. प्रदेश की आर्थिक राजधानी कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुकी है. पिछले 24 घंटे में 110 नए संक्रमित मिले हैं. 206 दिनों बाद संक्रमितों का आंकड़ा तीन अंकों में पहुंचा है. इससे पहले 10 जून 2021 को 117 मरीज एक दिन में मिले थे. इंदौर में पांच दिनों में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर पांच गुना हो गई है. रविवार तक यह संख्या 438 तक पहुंच गई थी, इसके पहले बीते साल जून में एक्टिव मरीजों की संख्या 344 थी. अब संक्रमण दर 1.58 फीसदी हो गई है.
वहीं राजधानी भोपाल में 54 नए कोरोना संक्रमित मिले. पुराने शहर में एक ही परिवार के 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें 4 माह का बच्चा भी शामिल है. स्वास्थ्य विभाग इनकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगाल रहा है. इसके अलावा ग्वालियर में दूसरे दिन मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई. जहां 9 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा सागर और जबलपुर में 4-4 नए मरीज मिले हैं.
रतलाम में 2 नए संक्रमित मिले हैं, जावरा के नजरबाग कॉलोनी में 14 साल की लड़की और वाहिद नगर में 26 साल का युवक संक्रमित मिला है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 7 हो गई है. उज्जैन में रविवार को 8 संक्रमित मिले, जहां 33 इलाजरत मरीज हैं. रीवा में 6, सागर में 4 नए संक्रमित मिले हैं.