सोलापुर में बंधक बनाए 18 श्रमिकों को छुड़ाया

बुरहानपुर
 जिला व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के सोलापुर में बंधक बनाए गए 18 श्रमिकों को उनके बच्चों से वहां से छुड़ाया और वापस लाए। श्रमिकों को गन्ना कटाई के लिए वहां ले जाया गया था और वहां से वापस गांव नहीं आने दिया जा रहा था। कलेक्टर प्रवीणसिंह के निर्देशन में श्रमिकाें को वापस उनके घर भेजा गया। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई की मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट कर सराहना की है।

दरअसल ग्राम दसघाट तहसील खकनार निवासी सुखलाल पुत्र राजाराम के द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर कलेक्टर प्रवीण सिंह तथा पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने संवेदनशील मामले को गंभीरता पूर्वक त्वरित संज्ञान में लेकर संयुक्त टीम बनाई। तहसीलदार रामलाल पगारे के नेतृत्व में टीम को कार्रवाई के लिए महाराष्ट्र भेजा गया। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में बंधक बनाए गए जिले के मजदूरों को छुड़वाकर पूर्ण सुरक्षा के साथ वापस बुरहानपुर लाया गया।