ग्वालियरमध्य प्रदेश

सिंधिया फोर्ट स्कूल में 28 और कर्मचारी संक्रमित,प्रदेश में 7154 नए केस

ग्वालियर

ग्वालियर के सिंधिया स्कूल फोर्ट में लगातार तीसरे दिन कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां 24 घंटे में 28 और कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। सभी होम आइसोलेट कर दिए गए हैं। एक दिन पहले 49, दो दिन पहले 11 संक्रमित मिल चुके हैं। जय विलास म्यूजियम के भी 24 वर्कर संक्रमित आए हैं। ग्वालियर में 524 कोविड संक्रमित मिले हैं। 458 संक्रमित ग्वालियर और 57 अन्य शहरों से हैं।

24 घंटे में प्रदेश में 7154 पॉजिटिव केस मिले। एक्टिव केस बढ़कर 39450 हुए। 988 अस्पताल में भर्ती हैं। 239 कोविड केयर सेंटर में इलाज करा रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट 9.72% हो चुकी है। इंदौर में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। एक दिन में 2106 पॉजिटिव मिले हैं। एक की मौत भी दर्ज की गई है। भोपाल में 1339 कोरोना पॉजिटिव मिले। जबलपुर में भी 453 नए केस आए हैं। एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया। रीवा में भी एक मौत दर्ज की गई है। सागर में सोमवार को 307 कोरोना की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा भोपाल संभागायुक्त गुलशन बामरा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

इंदौर में दो एडीसीपी समेत 44 पुलिसकर्मी संक्रमित
इंदौर में तीसरी लहर में सोमवार तक पुलिस विभाग में 44 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से एक अस्पताल में भर्ती है। इनमें से दो एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास, जयवीर सिंह, एसीपी जयंत राठौर, टीआई डीबीएस नागर, संतोष दूधी और सविता चौधरी शामिल भी है। हालांकि, 8 से ज्यादा लोग मंगलवार से काम संभाल लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button