30 दिन पहले प्रदेश में थे 102 एक्टिव केस, 24 घंटे में मिले 46 नए केस, बढ़कर 223
भोपाल
प्रदेश में अभी तक ओमिक्रोन वैरियंट के पॉजिटिव केस भले न सामने आए हों,लेकिन कोरोना केसों में कमी नहीं आ रही है। औसतन दो दजर्न से अधिक मरीज रोजाना प्रदेश में मिल रहे हैं। यह स्थिति प्रदेश में तब है जब शासन प्रशासन द्वारा एहतियातन तमाम रोकथाम एवं सख्ती के बाद हुई है। एक महीने पहले जहां प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 102 थी वहीं,अब बढ़कर दोगुने से ज्यादा 223 हो गई है। इतना ही नहीं पिछले एक सप्ताह में ही 174 नए पॉजिटिव केस मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक आज से ठीक एक महीने पहले यानि की 25 नवंबर को प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 102 थी औसतन एक दर्जन केस मिल रहे थे । वहीं अब पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 223 पहुंच गई है। साथ ही औसतन केसों की सख्या बढ़कर दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है क्योंकि पिछले 24 घंटे में ही 62 हजार प्रिजर्व सैंपलों की जांच में 46 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो सेकंड वेव के बाद अब एक दिन में मिले मरीजों में सर्वाधिक हैं। इसमें इंदौर में सबसे ज्यादा 22 एवं भोपाल में 12 मरीज मिले हैं। ऐसे में एक बार फिर कोरोना के संक्रमण पर सख्ती एवं रोकथाम के उपायों पर सवाल उठने लगे हैं।
प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण धीमा जरूर है, लेकिन इसके वायरस अब भी एक्टिव हैं क्योंकि पिछले एक महीने में ही चार कोविड मरीजों की मौत हो चुकी है। 25 नवंबर को प्रदेश में डेथ केसों की संख्या 10528 थी जो अब बढ़कर 10532 हो गई है।