ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े महिला समूहों को बांटे 300 करोड़, लाड़ली लक्ष्मी पार्ट-2 योजना लाएंगे
![](https://sehorehulchal.com/wp-content/uploads/2022/02/FLDZPTYaAAAigQq-780x470.jpg)
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मां, बेटी और बहन का सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए हम लाड़ली लक्ष्मी 2 योजना भी लाने वाले हैं। इसमें जो बेटियां लाड़ली लक्ष्मी बनी हैं, उनके भविष्य की योजनाओं को लेकर प्रावधान किए जाएंगे। बेटियों की पढ़ाई में कोई बाधा न हो। कोरोना खत्म होते ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के जरिये फिर बेटियों का विवाह कराया जाएगा। बेटियों को अलग-अलग सेक्टर में जॉब मिले, यह काम किया जाएगा। पुलिस की यूनिफार्म में बेटियां निकलती है तो अपराधी बिलों में घुस जाते हैं। पुलिस में तीस प्रतिशत आरक्षण देकर बेटियों को आगे लाने का काम उनकी ही सरकार ने किया है।
मुख्यमंत्री ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में गठित स्व-सहायता समूह के सदस्यों को 300 करोड़ रुपए के बैंक ऋण वितरित किए। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में हुए वर्चुअल कार्यक्रम में सभी जिलों में ग्राम पंचायत स्तर पर समूह सदस्य वर्चुअल माध्यमों से जुड़े। मंत्री तुलसीराम सिलावट, ओपी सकलेचा, प्रभुराम चौधरी, रामखेलावन पटेल की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में बताया गया कि प्रदेश में अब तक आजीविका मिशन से 40 लाख से अधिक ग्रामीण निर्धन परिवारों को लगभग 3.50 लाख स्व-सहायता समूहों से जोड़ कर बैंक ऋण के रूप में 2762 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।
पुरुष अर्थ का दास है
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भीष्म पितामह के जीवन त्यागने के पहले उनके द्वारा दिए गए ज्ञान का जिक्र करते हुए कहा कि पुरुष अर्थ का दास है। यह भीष्म पितामह ने कहा था। वैसे ही आज के दौर में भी अर्थ यानी पैसे का महत्व है। मुख्यमंत्री ने कहा पैसा जरूरी है आजीविका के लिए, पैसा आत्मविश्वास, आत्मसम्मान के लिए भी जरूरी है। इसलिए मेहनत करें और सरकार इस काम में महिलाओं की मदद करेगी। उन्होंने कहा कि बहनों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए बैंकों से लगातार संपर्क में हैं। बैंकों के पीछे डंडा लेकर पडेÞ हैं कि योजना में लाभ दो और उसके कारण लगातार सुधार की स्थिति बन रही है।