भोपालमध्य प्रदेश
मृतकों के परिजन को 4-4 लाख और घायलों को 50-50 हजार की सहायता
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी के स्लीमनाबाद क्षेत्र में बरगी परियोजना में निर्माणाधीन टनल हादसे में 2 श्रमिकों की मृत्यु पर गहन शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि अथक प्रयासों के बाद भी हम टनल में फँसे दो श्रमिकों का जीवन नहीं बचा सके। मुख्यमंत्री चौहान ने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिजन को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना ईश्वर से की है। हादसे में घायल सभी श्रमिकों को 50-50 हजार रुपये और मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।