MP में कोरोना से 7 लोगों की मौत, रतलाम में पिछले 48 घंटे में 2 कोरोना संक्रमितों ने तोडा दम

भोपाल
कोरोना की तीसरी लहर में अब मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ने लगा है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 7 मौत दर्ज की गई है. रतलाम में कोरोना से 48 घंटे में दूसरी मौत हुई है. वहीं प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 11.74 पर है. बीते 24 घंटे में 73,873 लोगों की कोरोना जांच की गई है. भोपाल में सैंपलिंग बढ़ाई तो 428 नये मरीज बढ़ गये.
इंदौर में 6 मौत, रतलाम में एक
इंदौर में शनिवार को कोरोना से 6 संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि 1,784 नये मामले सामने आये हैं. बताया जा रहा है कि जिन 6 लोगों की मौत दर्ज की गई, उनमें से 5 को किडनी की परेशानी थी. रतलाम में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 120 कोरोना के नये मरीज मिले हैं. राजधानी भोपाल में 1,936 और जबलपुर में 660 नए संक्रमित मिले हैं. सागर में 115 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अवाला ग्वालियर में 324 पॉजिटिव मरीज मिले, इनमें से 228 मरीज ग्वालियर के हैं, जबकि 76 मरीज दूसरे जिलों के हैं. दतिया में 115, शिवपुरी में 88, मुरैना में 50, श्योपुर में 41 और भिंड में 20 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
रतलाम में ओमिक्रॉन के नए स्ट्रेन के 5 केस, 48 घंटे में 2 मौतें
रतलाम में 48 घंटे में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में एक 80 साल की एक महिला भी शामिल है. इसके अलावा रतलाम में ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट के मरीज मिले हैं. 5 मरीजों में नए वेरिएंट के संक्रमण की पुष्टि हुई है. जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए 9 सैंपल में से 5 में ओमिक्रॉन वैरिएंट BA.1 मिलने की खबर है. इनमें से 2 विदेश से लौटे लोग शामिल हैं. वहीं अन्य 3 लोगों की भी ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है. रतलाम में 120 नए केस मिले हैं, जिनमें 4 साल के दो बच्चे और 9 साल का एक बच्चा भी शामिल है.
एक्सपर्ट से सलाह लेने के बाद ही खुलेंगे स्कूल
मध्यप्रदेश में स्कूल दूसरे राज्यों की स्थिति देखने और एक्सपर्ट से चर्चा के बाद ही खोले जाएंगे. शनिवार को हुई कोरोना समीक्षा बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि पहले एक्सपर्ट से चर्चा करेंगे उसके बाद ही स्कूल खोलने पर कोई फैसला लिया जाएगा. मध्यप्रदेश मेंस्कूल 31 जनवरी तक बंद हैं. सीएम ने कहा कि वे स्कूल खोलने के दूसरे राज्यों के फैसलों पर भी नजर रखे हुए हैं.
15 फरवरी तक और कम होंगे केस
बैठक में इस बात की भी संभावना जताई गई कि 15 फरवरी तक कोरोना के केसों में और कमी आएगी. मौजूदा समीक्षा में भोपाल की पॉजिटिविटी दर इंदौर से ज्यादा होने के साथ ही अन्य जिलों में भी पॉजिटिविटी रेट बढ़ने की जानकारी दी गई. प्रदेश में अभी 67945 एक्टिव केस हैं.