इंदौरमध्य प्रदेश

अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने नेपानगर के जंगल में घुसे 700 जवान

बुरहानपुर ।   वन परिक्षेत्र नेपानगर के घाघरला गांव से लगे जंगल में मौजूद अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने के लिए मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंचा है। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के नेतृत्व में एसएएफ, वन विभाग और जिला पुलिस बल के 700 से ज्यादा जवान जंगल में घुसे हैं। इस कार्रवाई का जो वीडियो सामने आया है वह बता रहा है कि अतिक्रमणकारियों ने किस तरह जंगल में हजारों पेड़ों की कटाई कर जंगल को मैदान बना दिया है। हालांकि अब तक पुलिस फोर्स को अतिक्रमणकारी नजर नहीं आए हैं। कलेक्टर भव्या मित्तल घाघरला गांव में रुकी हुई हैं। ज्ञात हो कि बीते करीब एक पखवाड़े से घाघरला सहित आसपास के कई गांव के लोग जंगल की अवैध कटाई और अतिक्रमणकारियों का विरोध कर रहे थे। उन्होंने इंदौर इच्छापुर नेशनल हाईवे को जाम करने की चेतावनी भी दी थी। जिसके बाद जिला और पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button