भोपालमध्य प्रदेश
भोपाल में कोरोना के 836 नए केस,प्रदेश में 6 और मौतें
भोपाल
मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर का पीक गुजर चुका है। केस भी कम हो गए हैं] लेकिन मौतों सिलसिला नहीं थमा। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 6 और मौतें रिपोर्ट हुई हैं। भोपाल में 836 नए केस मिले हैं। इंदौर में 391 नए मरीज सामने आए। इससे पहले 4 जनवरी को 319 मरीज मिले थे।
तीसरी लहर में प्रदेश के 18 जिलों में मौतें हुई हैं। सबसे ज्यादा 48 मौत इंदौर में हुईं। भोपाल दूसरे नंबर पर रहा। यहां पहली मौत 28 जनवरी को हुई थी और तब से अब तक 19 लोगों ने जान गई। प्रदेश में 23 दिन में 121 मरीज दम तोड़ चुके हैं। तीसरी लहर में 15 जनवरी से मौत का सिलसिला शुरू हुआ था। 15 से 20 जनवरी यानी 6 दिन में सिर्फ 10 मौतें हुईं। 21 से 31 जनवरी तक यानी 11 दिन में 66 मरीजों की मौत हुई। 1 से 6 फरवरी तक सिर्फ 6 दिन में ही 45 कोविड मरीज दम तोड़ चुके हैं।