87 कि.मी. राष्ट्रीय राजमार्ग के अपग्रेडेशन के लिए 343 करोड रुपए की स्वीकृति
भोपाल
भारत सरकार सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा मध्यप्रदेश में गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 346 के 87 किलोमीटर क्षेत्र अपग्रेडेशन के लिए 343 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है। राष्ट्रीय राजमार्ग के जाखर खेड़ा, बैरसिया, ढोल खेड़ी तक अपग्रेडेशन का कार्य किया जाएगा। साथ ही अहमदपुर, बरखेड़ा हसन तथा बैरसिया शहर के आस-पास 13 किलोमीटर क्षेत्र में तीन बाईपास रोड बनाए जाना प्रस्तावित है ।
प्रमुख सचिव लोक निर्माण नीरज मंडलोई ने बताया कि भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के साथ आज हुई बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग 346 में 87 किलोमीटर क्षेत्र को अपग्रेडेशन के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अपग्रेडेशन से मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश राज्य के बीच आवागमन आसान हो सकेगा। यह हाई-वे ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर एनएच- 27 को दिनारा तथा भोपाल-नागपुर कॉरिडोर एनएच- 86 को झाखरखेड़ा को जोड़ने में सहायक होगा। इसके परिणाम स्वरूप भोपाल, ग्वालियर और झांसी के शहरों के बीच में आवागमन आसान हो सकेगा