संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर होगा गरिमामय आयोजन
भोपाल
संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर भव्य समारोह 16 फरवरी 2022 को दोपहर 12 बजे संत रविदास मंदिर प्रांगण, बरखेड़ा पठानी भोपाल में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा समारोह को वर्चुअली संबोधित किया जाएगा। जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह अध्यक्षता करेंगी। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, पूर्व मंत्री जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण श्री लालसिंह आर्य, पूर्व विधायक गोटेगाँव श्री कैलाश जाटव तथा विधायक श्रीमती कृष्णा गौर भी समारोह में सम्मिलित होंगे।
राज्य स्तरीय समारोह में संत रविदास जी के मंदिर में दर्शन-पूजन एवं माल्यार्पण के साथ संतों का सम्मान किया जाएगा। अनुसूचित जाति के प्रशिक्षणार्थियों के कौशल उन्नयन के लिये स्वीकृति-पत्रों का वितरण और अनुसूचित जाति वर्ग की व्यापक सहभागिता होगी। मुख्य तौर पर अनुसूचित जाति वर्ग पर केन्द्रित कार्यक्रम में सफल उद्यमी भी शामिल होंगे। विकासखंड मुख्यालयों पर होने वाले कार्यक्रम में संबंधित विधायक सम्मिलित होंगे। इनके अलावा अन्त्योदय समितियों के सदस्य, समाजसेवी तथा सामाजिक संगठनों के सदस्य भी शामिल होंगे। जिला, विकासखंड और ग्राम पंचायत में भी रविदास जयंती के कार्यक्रम होंगे।