सीहोर से कुबेरेश्वर धाम तक निकलेगी भव्य कावड़ यात्रा, तैयारियां पूरी, रूट भी किया डायवर्ट

- अधिकारियों ने देखी व्यवस्थाएं, पुलिस बल के साथ ही अधिकारियों को भी किया तैनात

सीहोर। सावन मास में हर साल की तरह इस वर्ष भी सीहोर की जीवनधारा सीवन नदी से जल लेकर कुबेरेश्वर धाम तक भव्य कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। यह कावड़ यात्रा सीहोर बस स्टैंड स्थित पोस्ट ऑफिस चौराहे से प्रारंभ होगी और गंगा आश्रम रोड़, सीवन नदी घाट, कोलीपुरा चौराहा, इंदौर नाका, चौपाल सागर होते हुए कुबेरेश्वर धाम पहुंचेगी। इसको लेकर जहां पंडित प्रदीप मिश्रा ने सभी श्रद्धालु भक्तों से अपील की है तो वहीं जिला एवं पुलिस प्रशासन ने भी कावड़ यात्रा को लेकर तैयारियां की है। इस दौरान कावड़ यात्रा के रूट को लेकर भी पुलिस ने व्यवस्था बनाई है। कावड़ यात्रा के लिए विभिन्न मार्गों से डायवर्सन किया गया है। यह डायवर्सन 5 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 6 अगस्त की रात्रि 10 बजे तक रहेगा।
यहां से जा सकेंगे वाहन-
भोपाल तरफ से आने वाले भारी वाहन थाना परवलिया अंतर्गत मुबारकपुर जोड़ एवं थाना खजूरी अंतर्गत तुमड़ा जोड़ से होकर श्यामपुर, कुरावर, ब्यावरा, शाजापुर, मक्सी से होकर देवास इंदौर जा सकेंगे। इसी प्रकार देवास, इंदौर से आने वाले भारी वाहन देवास से मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा, कुरावर, श्यामपुर होते हुए भोपाल जा सकेंगे। भोपाल से आष्टा, देवास, उज्जैन, इंदौर जाने वाले छोटे वाहन एवं सवारी वाहन सीहोर न्यू क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ से अमलाहा होते हुए आष्टा, देवास, उज्जैन, इंदौर जा सकेंगे। इसी प्रकार इंदौर, उज्जैन, देवास से भोपाल जाने वाले छोटे वाहन एवं सवारी वाहन आष्टा, अमलाहा, भाऊखेड़ी जोड़ न्यू क्रिसेंट चौराहा होते हुए भोपाल जा सकेंगे। जिला प्रशासन ने जनसामान्य से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए डायवर्सन रूट का प्रयोग करें।
कलेक्टर, डीआईजी तथा एसपी ने किया निरीक्षण –
सीहोर के सीवन नदी घाट से कुबेरेश्वर धाम तक 6 अगस्त को कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा की तैयारियों को लेकर भोपाल संभागायुक्त संजीव सिंह, कलेक्टर बालागुरू के., डीआईजी ओमप्रकाश त्रिपाठी तथा एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने कावड़ यात्रियों की सुरक्षा एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए कुबेरेश्वर धाम का निरीक्षण किया। उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान बेहतर इंतजाम करने एवं लोगों की सुरक्षा के साथ ही नेशनल हाईवे पर आवागमन सुगम बनाए रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर-एसपी ने इंदौर-भोपाल आने जाने वाले वाहनों के मार्ग डाइवर्जन के संबंध में भी निर्देश दिए, ताकि यातायात का सुगम संचालन हो सके। उन्होंने कावड़ यात्रा के दौरान सीवन नदी घाट पर मोटरबोट, फायर ब्रिगेड, साफ-सफाई आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कावड़ यात्रा के दौरान अनेक स्थानों पर पेयजल की उपलब्धता के भी निर्देश दिए हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष ने भी किया निरीक्षण, अफसरों की हुई तैनाती-
इससे पहले सुबह नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने भी अमले के साथ में सीवन नदी तट का निरीक्षण किया एवं जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों एवं नगर पालिका के अमले को निर्देश दिए। कुबेरेश्वर धाम तक 5 एवं 6 अगस्त को भव्य कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा की उपस्थिति में लाखों की संख्या में कावड़िए यात्रा में शामिल होंगे। कावड़ यात्रा के दौरान कानून एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह ने अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। जारी आदेशानुसार कावड़ यात्रा के दौरान एसडीएम सीहोर तन्मय वर्मा को संपूर्ण व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर डेहरिया आयोजन स्थल पर एकत्रित श्रद्धालुओं के लिए कार्यक्रम समाप्ति तक समुचित चिकित्सा व्यवस्थाओं पर सतत् निगरानी रखेंगे एवं एम्बुलेंस मय स्टाफ उपलब्ध कराएंगे। सीईओ जनपद पंचायत एवं कार्यपालन यंत्री पीएचई यात्रा के दौरान सीवन नदी घाट एवं कुबेरेश्वर धाम पर पर्याप्त मात्रा में पानी के टैंकर, पेयजल व्यवस्था एवं साफ-सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी देखेंगे। सीहोर नगर पालिका सीएमओ को फायर ब्रिगेड एवं यात्रा के दौरान खराब होने वाले वाहनों को मार्ग से हटाने के लिए 2 छोटी क्रेन एवं आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, इत्यादि की व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। जिला परिवहन अधिकारी को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, आटो स्टैंड पर आवश्यक व्यवस्थाएं एवं चितावलिया हेमा जोड़ पर यात्री बसों द्वारा कुबेरेष्वर धाम में आने-जाने वाले यात्रियों की व्यवस्था, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट को यात्रा के दौरान एसडीआरएफ टीम, अधीक्षण यंत्री विद्युत मंडल को विद्युत सबंधी व्यवस्था, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग को मंदिर परिसर की सम्पूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Exit mobile version