इंदौरमध्य प्रदेश

दुबई में कोविड वैक्सीन के चार डोज लगवा चुकी एक महिला इंदौर एयरपोर्ट पर निकली कोरोना पाजिटिव

इंदौर
मध्यप्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह दुबई जाने के लिए पहुंची एक महिला कोरोना पाजिटिव निकली। महिला ने दुबई में सीनोफार्म वैक्सीन के दो डोज और फाइजर वैक्सीन के दो डोज लगवा चुकी है, यानि महिला कोविड वैक्सीन के चार डोज ले चुकी है। सुबह दुबई लौटने के लिए वो जब महू से इंदौर पहुंची और कोविड जांच कराई तो वह पाजिटिव आई, इसके बाद तुरंत उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया। जानकारी हो कि आमतौर पर वैक्सीन लगवाने के बाद लोग कुछ हद तक अपने आपको सुरक्षित मानते हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार महिला दुबई की रहने वाली है और 14 दिन पहले इंदौर के करीब महू में एक रिश्तेदार के घर आई थी। इंदौर में यह पहला मामला सामने आया है जब कोई विदेशी यात्री जिसे वैक्सीन के चार डोज लग चुके हों और उसे कोरोना संक्रमण हुआ।

अमेरिका से लौटे अस्पताल में भर्ती युवक की जांच रिपोर्ट पाजिटिव
अमेरिका से लौटे जिस युवक में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई थी उसका इलाज डीएनएस अस्पताल में चल रहा है। डाक्टर के मुताबिक युवक की स्थिति सामान्य है। उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। युवक की सोमवार को आरटीपीसीआर जांच करवाई गई थी। मंगलवार को इसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। डा.ने बताया कि प्रोटोकाल के हिसाब से जब तक जांच रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती मरीज को छुट्टी नहीं दी जा सकती। यही वजह है कि युवक को फिलहाल अस्पताल में ही रखा गया है। हालांकि उसमें कोई लक्षण नहीं है।

ओमिक्रोन मिला युवक को अस्पताल से मिली छुट्टी
मालूम हो कि 33 वर्षीय युवक जो घाना से लौटा था पिछले दिनों उसे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की पुष्टि हुई थी मंगलवार को उसकी अस्पताल से छुट्टी हो गई। उसका इलाज शासकीय अस्पताल में चल रहा था। युवक की कांटैक्ट ट्रेसिंग में उसके भाई में भी कोरोना की पुष्टि हुई थी। डाक्टरों के मुताबिक युवक की स्थिति सामान्य है। उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया था। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को उसकी रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई है। एक-दो दिन में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button