जिले की 70 पंचायतों में अभ्युदय नवाचार होगा : इसके लिये बनाये नोडल अधिकारी
मुरैना
प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विभागों की विकासात्मक गतिविधियों के अन्तर्गत सामुदायिक, व्यक्तिगत, अधोसंरचना का निर्माण, सामाजिक सुरक्षा, आजीविका सुदृढ़ीकरण व अन्य विविध योजनाओं, कार्यक्रमों के द्वारा ग्रामीणों के सर्वांगीण विकास के लिये अभ्युदय नवाचार किया जाना है। जिसमें जिले की 70 पंचायतों का चयन किया गया है। प्रत्येक पंचायत स्तर पर एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
प्रभारी कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह ने बताया कि पोरसा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत रजौधा, लुधावली, श्यामपुराकलां, हमीरपुर, खड़िया पोरसा, कुरेंठा, रायपुर, सेंथरा बाढ़ई, पाली, बरबाई, विकासखण्ड अम्बाह के लिये पुरावस खुर्द, भिड़ौसा, खिरेंटा, थरा, कमतरी, तरेनी, सिहोनियां, चांदपुर, धनसुला और मुरैना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत पिपरसेवा, उरहना, मितावली, पढ़ावली, नूरावाद, जड़ेरूआ, बड़वारी, टीकारी, गड़ाजर, ऐंती, रिठौराकलां ग्राम पंचायत शामिल की गई है। इसी प्रकार जौरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत अलापुर, बुराहवली, गणेशपुरा, गुढ़ा आसन, इटावली, जरेना, खनेता, मांधना जवाहर, मुद्रावजा, पहावली, जनपद पंचायत पहाड़गढ़ की ग्राम पंचायत अगरोता, मानपुर, निचली बहराई, सेंथरी, सिंगरोली, तिलावली, जडेरू, गैपरा, धोंधा, कन्हार, जनपद पंचायत कैलारस की ग्राम पंचायत चमरगवां, गुलपुरा, दीपहरा, डुंगरावली, कट्टोली, सागोरिया, सुजरमा, देवरी, गोल्हारी, बहरारा और जनपद पंचायत सबलगढ़ की ग्राम पंचायत सालई, गोबरा, नौरावली, जमुनिया पुरा, कैमाराखुर्द, चनौटी, कैमरी, पूंछरी, पहाड़ी, पासोनकलां की ग्राम पंचायत के लिये एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किये है। उक्त समस्त अधिकारी आवंटित ग्राम पंचायत में प्रति सप्ताह भ्रमण करेंगे। एवं संबंधित विकासखण्ड स्तर के समस्त अधिकारियों की ग्राम पंचायत में बैठक कर विकास योजनाओं का क्रियान्वयन संपन्न करायेंगे। की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन जिला पंचायत, जनपद पंचायत पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।