सीहोर। जिले में सूदखोरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली एवं आष्टा में दो मामले दर्ज किए गए हैं। थाना कोतवाली अंतर्गत महेन्द्र सिंह मेवाड़ा पिता बाूबलाल मेवाड़ निवासी शुगर फ्रेक्ट्री सीहोर की रिपोर्ट पर सूदखोर आरोपी संतोष पिता कैलाश राठौर निवासी स्टेशन रोड सीहोर के विरूद्ध मामला दर्ज किया हैं। इसमें सूदखोर आरोपी ने फरियादी को 50 हजार रूपए दिए थे, आरोपी ने फरियादी से 1,66,000 रूपए वसूल कर लिए और भी राशि की मांग कर रहा है। आरोपी ने फरियादी का खाली चेक ले रखा है। इसी तरह थाना आष्टा अंतर्गत योगेन्द्र सिंह पिता विक्रम सिंह परमार 32 साल निवासी सेमनरी रोड आष्टा की रिपोर्ट पर सूदखोर आरोपी मुकेश मेवाड़ा निवासी सेमनरी रोड आष्टा के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। इसमें सूदखोर आरोपी से फरियादी ने 40 हजार रूपए उधार लिए थे। फरियादी 60 हजार रूपए दे चुका हैं फिर भी सूदखोर आरोपी ने फरियादी का 1 लाख 80 हजार रूपए का चेक बैंक में लगा दिया। रिपोर्ट पर सूदखोर आरोपी के विरूद्ध म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 3/4 के तहत मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।
सड़क हादसे में महिला की मौत
थाना पार्वती अंतर्गत रूपेटा जोड़ पटेल के ढाबा के पास इंदौर भोपाल हाइवे रोड पर अज्ञात वाहन के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुए अज्ञात महिला को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। मधुसूदन मालवीय की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध मामला दर्ज किया हैं।