सूदखारों के विरूद्ध कार्रवाई दो मामले दर्ज

सूदखारों के विरूद्ध कार्रवाई दो मामले दर्ज

सीहोर। जिलेभर में चलाए जा रहे सूदखोरों के खिलाफ अभियान में बुधवार को दो लोगों पर मामले दर्ज किए गए। थाना मंडी अंतर्गत ग्राम कोड़ियाडीतू निवासी मुकेश पिता रामसिंह मालवीय ने स्थानीय कोड़िया छीतू निवासी एक आरोपी से 10000 रूपए उधार लिए थे, लेकिन आरोपी द्वारा फिर से पैसे मांगे जा रहे हैं। आरोपी द्वारा गाली-गलोच कर जातिसूचक शब्दोें का प्रयोग भी किया जा रहा है। इस मामले में मंडी पुलिस ने म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 4, भादवि. की धारा 294 एवं एससीएसटी एक्ट के तहत मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैंं। इसी प्रकार थाना कोतवाली अंर्तगत इंद्रानगर श्मशान घाट सीहोर निवासी छोटू सांलकी पिता कैलाश सोलंकी ने राठौर धर्मशाला के पास गंज सीहोर निवासी एक सूदखोर से 20 हजार रूपए उधार लिए थे। यह राशि लौटाने के बाद भी आरोपी द्वारा बार-बार राशि की मांग की जा रही है। इस मामले में आष्टा पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैंं।