सुराना में शिकायत के बाद प्रशासन ने तोड़े अवैध निर्माण
रतलाम
रतलाम जिले के सुराना गांव में हिंदुओं की ओर से मुस्लिम समुदाय द्वारा परेशान करने और इससे मजबूर होकर गांव से पलायन करने की शिकायत के बाद बुधवार को जिला प्रशासन में हड़कंप रहा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रतलाम कलेक्टर पुरुषोत्तम अग्रवाल और एसपी गौरव तिवारी से बात कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर व एसपी सुबह 11:15 बजे ताबड़तोड़ गांव सुराना पहुंचे और चौपाल लगाकर करीब दो घंटे तक दोनों पक्षों से बातचीत की। कलेक्टर ने एक माह में मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया, लेकिन हिंदू समुदाय के लोगों ने प्रशासन से स्पष्ट कहा कि – 'तब तक तो हमारी हत्या हो जाएगी। इसके बाद शाम करीब पांच बजे प्रशासन के अमले ने गांव में अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों की नपती की और उन्हें तोड़ दिया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले पर कहा कि रतलाम जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि किसी भी सूरत में अमन चैन को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। वहां अस्थाई पुलिस चौकी खोली जा रही है। असामाजिक और आदतन बदमाशों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी मंत्री से भी क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।