आगर-मालवा के सैन्य जवान अरुण शर्मा कुपवाड़ा में शहीद
आगर मालवा
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में मध्यप्रदेश के आगर-मालवा का बेटा शहीद हो गया। 24 साल के अरुण शर्मा भारतीय सेना में सैनिक थे और कश्मीर में तैनात थे, शनिवार को कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में अरुण शर्मा शहीद हो गए, जैसे ही यह खबर आगर मालवा में रहने वाले उनके परिजनों को मिली, सभी सदमे की स्थिति में आ गए। शहीद अरुण शर्मा के पिता मनोहर शर्मा और उनका परिवार आगर मालवा के कानड़ में रहते थे।स्थानीय प्रशासनिक अफसरों के मुताबिक बलिदानी का पार्थिव शरीर हवाई मार्ग से इंदौर लाया जाएगा। इसके बाद सोमवार को बलिदानी अरूण शर्मा का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।
बताया जा रहा है कि अरुण की शहादत की खबर उनके परिजनों को दे दी गई है वही शहीद जवान का पार्थिव शरीर रविवार रात तक कानड़ पहुँच सकता है। सोमवार सुबह सैन्य सम्मान के साथ शहीद अरुण को अंतिम विदाई दी जाएगी। सैनिक अरुण शर्मा की शहादत की सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई है जिसके बाद प्रशासन ने कानड़ के निर्माणाधीन नवीन श्मशान स्थल पर तैयारियां शुरू कर दी है। सैनिक अरुण शर्मा की शहादत की खबर मिलते ही उनके गृह ग्राम कानड़ में भी शोक की लहर फैल गई, वही उनके परिजनों को सांत्वना देने घर पर लोगों का तांता लगा है।
सोमवार सुबह होगा अंतिम संस्कारः स्वजन और स्थानीय प्रशासनिक अफसरों से प्राप्त जानकारी अनुसार अरुण का पार्थिव शरीर रविवार देर रात कानड़ आ जाएगा। सोमवार सुबह करीब नौ बजे अंतिम संस्कार होगा। इसे लेकर मुक्तिधाम और अंतिम यात्रा मार्ग पर भी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। मुक्तिधाम पर बलिदानी काे पूर्ण सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। वहीं मुक्तिधाम में अन्य व्यवस्थाएं भी जुटाई जा रही हैं।