भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज की मैराथन बैठक में एजेंडों पर चर्चा, महिला अपराध रोकने गंभीर रहें अफसर

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के कानून व्यवस्था को लेकर कहा किप्रदेश में डकैत बिल्कुल न पनपें। उन्हें तबाह करने का काम पुलिस करे। चिन्हित अपराधों के मामले में सख्त कार्यवाही की जाए ताकि अपराधी को सजा मिले तभी ऐसी समीक्षा सार्थक सिद्ध होगी।

सीएम चौहान ने ये बातें गुरुवार को कलेक्टर-कमिश्नर, आईजी-एसपी कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहीं। सीएम चौहान ने कहा कि यह कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस सुशासन का माध्यम है। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए, लोगों के जीवन में प्रसन्नता लाने, उनके कल्याण के काम तय करने और बिना परेशानी के सेवाएं देने का कार्य महीने में 29 दिन हो और एक दिन महीने भर के काम की समीक्षा हो, यह व्यवस्था तय की गई है। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी के अलावा एसीएस होम राजेश राजौरा मौजूद रहे।

15 मामलों पर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा
कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में 15 विषयों की विस्तार से समीक्षा की जा रही है, इनमें कानून व्यवस्था, माफिया पर कार्यवाही, महिला अपराध नियंत्रण के अलावा नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, नगरीय क्षेत्र और अन्य सड़क मार्गों के संधारण तथा नगरीय क्षेत्रों में मल-जल निकासी सीवेज ट्रीटमेंट की समीक्षा शामिल है। इसके साथ ही जल जीवन मिशन, धान उपार्जन, शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में कमी लाने की रणनीति, कोविड टीकाकरण, अस्पतालों में बेड की उपलब्धता और आयुष्मान कार्ड की समीक्षा की जा रही है। साथ ही अडॉप्ट एन आंगनबाड़ी अभियान और जन सहभागिता से निजी स्पॉन्सरशिप कार्यक्रम के संचालन के संबंध में चर्चा, विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ जातियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने की कार्रवाई, श्रमिकों और फेरी वालों के लिए अलग से पहचान पत्र बनाने के कार्य की समीक्षा, पशुपालकों और मत्स्यपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने की समीक्षा की जा रही है। साथ ही बेस्ट प्रैक्टिसेज का प्रस्तुतिकरण भी किया जा रहा है। इसके पहले पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के आधार पर आपकी सरकार आपके साथ अभियान, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना, अंकुर अभियान, ऊर्जा साक्षरता, माफिया से मुक्त हुए भूखंड के उपयोग पर चर्चा की समीक्षा की गई।

महिला अपराध रोकने गंभीर रहें अफसर
सीएम चौहान ने कहा कि महिला अपराध रोकने को लेकर सभी जिले गंभीर रहें। आपरेशन मुस्कान चलता रहे, इसकी समीक्षा भी करते रहें। भू माफिया और बदमाशों तथा भवन व जमीन पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की समीक्षा भी जिलावार की गई। जिन जिलों का परफार्मेंस अच्छा था, उन्हें सीएम ने बधाई भी दी।

सड़कों के सुधार और स्वच्छता पर ली क्लास
मुख्यमंत्री चौहान ने नगरीय क्षेत्र की सड़कों के सुधार की रिपोर्ट बैठक में ली और कहा कि कई जगह सड़कों को लेकर अभी भी शिकायतें हैं। इन्हें दुरुस्त किया जाए। मुख्यमंत्री ने शहरी स्वच्छता और जलमल निकासी की व्यवस्थाओं को लेकर जिला वार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सीवेज ट्रीटमेंट के जरिये शहरी इलाकों के जल को स्वच्छ करने का काम किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button