भोपालमध्य प्रदेश
कृषि मंत्री पटेल प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यक्रम में आष्टा से हुए शामिल
भोपाल
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सभी को पक्का आवास उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 तक देश-प्रदेश को झुग्गी-मुक्त बना देंगे। कृषि मंत्री पटेल आज प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) कार्यक्रम में आष्टा से सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री चौहान ने शुक्रवार को उक्त योजना में 3 लाख 50 हजार नये आवासों की स्वीकृति तथा प्रथम किस्त का वितरण हितग्राहियों के खातों में किया। कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत स्तर पर किया गया।