18 फरवरी से दिल्ली खजुराहो के बीच हवाई सेवा शुरू
खजुराहो
बुंदेलखंड के लोगों को हवाई सफर की बड़ी सौगात मिली है, यहाँ दिल्ली खजुराहो के बीच फिर से हवाई सेवा शुरू होने जा रही है, बीजेपी प्रदेश और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा के प्रयासों के बाद मिली इस सौगात से लोग बेहद खुश है, बताया जा रहा है कि 18 फरवरी से यह हवाई सेवा शुरू होगी, उम्मीद जताई जा रही है, कि हवाई सेवा शुरू होने के बाद क्षेत्र में रोजगार और पर्यटन को नए अवसर मिलेंगे, बीजेपी प्रदेश और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताया है।
गौरतलब है कि लंबे समय से इस रूट के लिए हवाई सेवा की मांग की जा रही थी, इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही सांसद ने भी इस बात को केन्द्रीय मंत्री तक पहुचाया था और जब हवाई सेवा शुरू हो रही है तो क्षेत्र के लोगों को उम्मीद है कि इससे न सिर्फ अब आने जाने वालों के लिए आसानी होगी बल्कि पर्यटन और अन्य गतिविधियां भी बढ़ेगी।