भोपालमध्य प्रदेश
जप्त सभी 7 सफेद गिद्धों को प्राकृतिक रहवास में छोड़ा गया

भोपाल
वन अपराध प्रकरण क्रमांक 369/03 में जप्त सभी 7 सफेद गिद्धों को पशु चिकित्सक से मेडिकल परीक्षण बाद स्वस्थ पाये जाने पर वन मण्डल खण्डवा के परिक्षेत्र चांदबड़ की बीट माथनी कक्ष 298 में छोड़ दिया गया है।
मंगलवार 18 जनवरी को रात्रि में सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ट्रेन से सफेद गिद्ध लेकर आ रहा है। इस सूचना पर टीम गठित कर ट्रेन क्रमांक 12144 (सुल्तानपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल) में तलाशी ली गई। इसमें उत्तर प्रदेश के उन्नव निवासी आरोपी फरीद अहमद को सफेद गिद्ध सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जिसे 31 जनवरी तक न्यायिक निरोध में भेज दिया गया है। जप्त सभी गिद्धों को शुक्रवार को प्राकृतिक रहवास में मुक्त कर दिया गया है।