बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी मांगे करेंगे पूरी -कृषि मंत्री पटेल
भोपाल
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि शिक्षा के बिना जीवन में अंधकार होता है। शिक्षा ज्ञान का प्रकाश लाती है और हमें योग्य बनाती है। मंत्री पटेल सोमवार शाम को हरदा जिले के खिरकिया में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में 73 लाख 87 हजार रूपये की लागत से निर्मित अतिरिक्त कक्ष एवं प्रयोगशाला के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
कृषि मंत्री पटेल ने नवनिर्मित कक्ष का लोकार्पण कर अवलोकन भी किया। उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि विद्यालय में अच्छा परिसर, अच्छे शिक्षक तथा अच्छी शिक्षा मिलें, जिससे कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सकें। साथ ही वे अपने परिवार और राष्ट्र का नाम भी रोशन करें।
कृषि मंत्री पटेल ने कहा अतिरिक्त कक्ष एवं प्रयोगशाला बनने से अध्ययनरत छात्राओं को सुविधा मिलेगी। उन्होंने स्कूल में बाउंड्री वाल निर्माण, अतिरिक्त कक्षों में सर्व सुविधा युक्त फर्नीचर लगवाने एवं खेल मैदान को सर्व सुविधायुक्त बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये स्कूल की अन्य व्यवस्थाओं को भी प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।