भोपालमध्य प्रदेश
अनावृत का आज होगा समारोह पूर्वक समापन : जैन
भोपाल
महानिदेशक होमगार्ड पवन कुमार जैन ने बताया है कि पत्थर-शिल्पियों के लिए आयोजित शिविर "अनावृत" का सोमवार 27 दिसंबर को समारोह पूर्वक समापन होगा।
श्री जैन ने बताया कि समापन समारोह पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर के मुख्य आतिथ्य और खनिज साधन व श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होगा। समारोह 27 दिसंबर सोमवार को सायं 5 बजे होमगार्ड लाइन में आयोजित किया गया है।
श्री जैन ने बताया कि समापन समारोह में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसमें देश के ख्यातनाम कवि अनु सपन, मंजर भोपाली, मदन मोहन समर, तेज नारायण बेचैन, अशोक सुन्दरानी, शबनम अली और धर्मेंद्र सोलंकी कविता पाठ करेंगे। महानिदेशक होमगार्ड जैन ने सभी से समारोह में शामिल होने की अपील की है।